Amazon ने शुरू किया Instant Discount, हर एक ऑफ़र की जानकारी, GIP सेल को 28 OCT तक बढ़ाया

Amazon Great Indian Festive Sale offers: दिवाली और त्योहारों के ऑनलाइन सेल खत्म होने के साथ ही कई शानदार ऑफर अब मार्केट से खत्म हो गए हैं हालांकि इनके बीच कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ने अपने सेल मोमेंटम को बनाए रखने के लिए नए ऑफर जारी किए हैं जिससे ग्राहकों का Sale पीरियड खत्म होने के […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 09:00
 0  6
Amazon ने शुरू किया Instant Discount, हर एक ऑफ़र की जानकारी, GIP सेल को 28 OCT तक बढ़ाया
Amazon ने शुरू किया Instant Discount, हर एक ऑफ़र की जानकारी, GIP सेल को 28 OCT तक बढ़ाया

Amazon Great Indian Festive Sale offers: दिवाली और त्योहारों के ऑनलाइन सेल खत्म होने के साथ ही कई शानदार ऑफर अब मार्केट से खत्म हो गए हैं हालांकि इनके बीच कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ने अपने सेल मोमेंटम को बनाए रखने के लिए नए ऑफर जारी किए हैं जिससे ग्राहकों का Sale पीरियड खत्म होने के बाद भी खरीदारी चलता रहे.

 

अमेजॉन के वेबसाइट पर इंस्टेंट डिस्काउंट.

अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट पर आरबीएल बैंक के कार्ड के साथ ही 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया गया है जो कि मोबाइल फैशन और अन्य सामान की खरीदारी पर लागू होंगे. इस बात की जानकारी GulfHindi.Com के अधिकारीक ईमेल पर अमेजॉन के द्वारा बतौर ग्राहक दिया गया. यह ऑफर 24 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक लागू रहेगा.

ऑफर कुछ इस प्रकार है.

 

 

TV, AC, Fridge और Washing Machine Amazon Discount

Amazon ने अपने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण सेक्शन पर 70% तक का डिस्काउंट ऑफर किया है. जिसके तहत एयर कंडीशन, टेलीविजन, फ्रीज, वाशिंग मशीन और अन्य घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लिस्ट किए गए हैं.
header

Mobile, Laptop पर भी चल रहा Amazon का Festival Sale

amazon.com के वेबसाइट पर मोबाइल, लैपटॉप सेक्शन में भी 40% तक का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है और साथ ही साथ बैंकों के द्वारा कार्ड का ऑफर भी लोगों को डिस्काउंट मुहैया कराने में मदद कर रहा है. अमेजॉन के द्वारा दी गई अन्य डील की जानकारी कुछ इस प्रकार है.
GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.