10 साल पर हर आदमी को AADHAR करवाना होगा UPDATE. सेंटर पर जाये तुरंत ऐसे कीजिए Online

सरकार ने आधार नियम में संशोधन किए हैं. इसके तहत आधार संख्या प्राप्त करने से 10 साल पूरा होने के बाद कम-से-कम एक बार संबंधित दस्तावेजों का अद्यतन (अपडेट) कराना जरूरी होगा.   इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी गजट पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार आधार अद्यतन होने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 07:45
 0  6
10 साल पर हर आदमी को AADHAR करवाना होगा UPDATE. सेंटर पर जाये तुरंत ऐसे कीजिए Online
10 साल पर हर आदमी को AADHAR करवाना होगा UPDATE. सेंटर पर जाये तुरंत ऐसे कीजिए Online

सरकार ने आधार नियम में संशोधन किए हैं. इसके तहत आधार संख्या प्राप्त करने से 10 साल पूरा होने के बाद कम-से-कम एक बार संबंधित दस्तावेजों का अद्यतन (अपडेट) कराना जरूरी होगा.

 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी गजट पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार आधार अद्यतन होने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार (सीआईडीआर) में संबंधित जानकारी की निरंतर आधार पर सटीकता सुनिश्चित होगी.

 

ज़रूरी जानकारी

अधिसूचना में कहा गया है, “आधार धारक आधार के नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाणपत्र वाले दस्तावेजों का Update करा सकते हैं.

ऑनलाइन भी करवा सकते हैं

  • इस सुविधा का उपयोग ‘My Aadhar’ पोर्टल और ‘My Aadhar’ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. ।
  • सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं. ।

 

नई सुविधा के जरिये आधार धारक पहचान प्रमाणपत्र (नाम और फोटो युक्त) और निवास प्रमाणपत्र (नाम और पता युक्त) दस्तावेज Update कर संबंधित जानकारी को फिर से सत्यापित की जा सकती है. देश की कुल आबादी में से 92% लोगों के पास फिलहाल आधार कार्ड है. अब तक 134 करोड़ आधार नंबर जारी किए गए हैं.

 

इसलिए हैं ज़रूरी

अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाता है तो सरकार के तरफ से दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं के लाभ से वह वंचित रह जाएगा.

 

10 साल पर हर आदमी को AADHAR करवाना होगा UPDATE. सेंटर पर जाये तुरंत ऐसे कीजिए Online

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.