10 साल पर हर आदमी को AADHAR करवाना होगा UPDATE. सेंटर पर जाये तुरंत ऐसे कीजिए Online
सरकार ने आधार नियम में संशोधन किए हैं. इसके तहत आधार संख्या प्राप्त करने से 10 साल पूरा होने के बाद कम-से-कम एक बार संबंधित दस्तावेजों का अद्यतन (अपडेट) कराना जरूरी होगा. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी गजट पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार आधार अद्यतन होने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार […]


सरकार ने आधार नियम में संशोधन किए हैं. इसके तहत आधार संख्या प्राप्त करने से 10 साल पूरा होने के बाद कम-से-कम एक बार संबंधित दस्तावेजों का अद्यतन (अपडेट) कराना जरूरी होगा.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Omicron BF.7 खतरा: विशेषज्ञ लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का...
- विदेश काम करने गये 8 भारतीय कामगारों के रूम में लगा आग....
- ICICI Bank ने भी बदला FD INTEREST RATES, नये रेट से मिल...
- इसे भी पढ़ें: भारत से भूटान तक चलेगा IRCTC का रेल टिकट, होगा सीधा भूटान में Entry. नहीं चाहिए ...
- इसे भी पढ़ें: 10 साल पर हर आदमी को AADHAR करवाना होगा UPDATE. सेंटर पर जाये तुरंत या ऐसे कीजिए...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी गजट पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार आधार अद्यतन होने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार (सीआईडीआर) में संबंधित जानकारी की निरंतर आधार पर सटीकता सुनिश्चित होगी.
ज़रूरी जानकारी
अधिसूचना में कहा गया है, “आधार धारक आधार के नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाणपत्र वाले दस्तावेजों का Update करा सकते हैं.
ऑनलाइन भी करवा सकते हैं
- इस सुविधा का उपयोग ‘My Aadhar’ पोर्टल और ‘My Aadhar’ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. ।
- सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं. ।
नई सुविधा के जरिये आधार धारक पहचान प्रमाणपत्र (नाम और फोटो युक्त) और निवास प्रमाणपत्र (नाम और पता युक्त) दस्तावेज Update कर संबंधित जानकारी को फिर से सत्यापित की जा सकती है. देश की कुल आबादी में से 92% लोगों के पास फिलहाल आधार कार्ड है. अब तक 134 करोड़ आधार नंबर जारी किए गए हैं.
इसलिए हैं ज़रूरी
अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाता है तो सरकार के तरफ से दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं के लाभ से वह वंचित रह जाएगा.
10 साल पर हर आदमी को AADHAR करवाना होगा UPDATE. सेंटर पर जाये तुरंत ऐसे कीजिए Online
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi