75% Discount के साथ Flipkart ने शुरू किया Instant Water Heater बेचना. शार्दी का पहला सेल हुआ online
सर्दियों के मौसम के शुरू होने के साथ ही हर घर में रूम हीटर और वाटर हीटर की जरूरतें बढ़ जाती हैं. Water Heater को लेकर खरीदारी अभी बढ़नी शुरू हो गई है इसी बीच Flipkart ने डिस्काउंट Offer लॉन्च किया है जिसके जरिए आप एक सुरक्षित Water Heater काफी सस्ते कीमत पर खरीद सकते […]


सर्दियों के मौसम के शुरू होने के साथ ही हर घर में रूम हीटर और वाटर हीटर की जरूरतें बढ़ जाती हैं. Water Heater को लेकर खरीदारी अभी बढ़नी शुरू हो गई है इसी बीच Flipkart ने डिस्काउंट Offer लॉन्च किया है जिसके जरिए आप एक सुरक्षित Water Heater काफी सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- बांग्लादेश: पैगंबर की टिप्पणी पर भारतीय उच्चायुक्त को त...
- ट्रेन हादसा टला, लाल झंडा लगाकर सो गया गेटमैन, लोको पाय...
- इस भारतीय को एक दिन काम के मिलते हैं 1 लाख 66 हज़ार रुप...
- इसे भी पढ़ें: मोबाइल के दाम में मिल रहे हैं ये HERO ELECTRIC, शहर, गांव में रहने वालों के लिए ...
- इसे भी पढ़ें: प्रवासियों ने रखा था अवैध परमिट, जांच में कई का काम छूटा और देश से निकाला
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
Flipkart Offer Water Heater
100% कॉपर के बने हुए हैं Water Heater जिसकी कीमत ₹799 है उसे Flipkart ने मात्र ₹549 में बेचना शुरू कर दिया है. सबसे खास बात यह है कि यह Water Heater इतने सस्ते होने के बाद भी हर प्रकार से इलेक्ट्रिक शॉक से बचाने में सक्षम है.
यह Water Heater इंस्टेंट वॉटर हिटर के तौर पर काम करेगा और यह पूरे तरीके से तांबे का बना हुआ है. साथ ही साथ इसमें किसी प्रकार से जंग लगने की स्थिति नहीं है जिसके वजह से यह काफी दिनों तक चलेगा.
सुरक्षा के लिहाज से इसने तीन plug वाले तार दिए गए हैं और इसकी कुल लंबाई 1.3 मीटर है. 2000 वाट का यह इंस्टेंट वॉटर हिटर लोगों के बजट में और साथ ही साथ सर्दियों में फिट होने वाला है.
और भी है Flipkart पर Offer.
Flipkart पर इसकी खरीदारी करते वक्त आपको कई बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का अतिरिक्त कैशबैक मुहैया कराया जाएगा जिसके वजह से इसका फुल कीमत महज ₹499 आएगा. आपको बताते चलें कि सामान्य तौर पर मार्केट में मिलने वाले इमर्शन रॉड अक्सर लोगों को पानी में लगने वाले करंट से डराते रहते हैं उसके तुलना में यह प्रोडक्ट काफी सुरक्षित और लोगों के लिए उपयुक्त होगा.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi