KUWAIT : स्पॉन्सर को छोड़ दूसरों के लिए काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच तेज
कई प्रवासियों की गिरफ्तारी KUWAIT में ऐसी कई प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध तरीके से रह रहे थे। Public Authority for Manpower, आंतरिक मंत्रालय, वाणिज्य और Kuwait Municipality ने 711 उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया है। सभी लोगों ने अक्टूबर में रेजिडेंसी और लेबर लॉ का उल्लंघन किया था बताते चलें […]


कई प्रवासियों की गिरफ्तारी
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- आज ही अपने घर ले आएं यह ऑटोमैटिक लाईट, बिना चार्ज के चा...
- Honda ने लाया पहला Electric Scooty EM1, मात्र 40 हज़ार ...
- मैट्रिक पास वालों के पास सुनहरा मौका, बिहार में युवाओं ...
- इसे भी पढ़ें: Maruti ने लॉंच किया S-CNG वाला Baleno और XL6, केवल RENT देकर ले जा सकते शोरूम से...
- इसे भी पढ़ें: कार कम्पनी ने महिला पर इंजन खराब करने का आरोप लगाया, उल्टा देना पड़ा लाखों का जु...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
KUWAIT में ऐसी कई प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध तरीके से रह रहे थे। Public Authority for Manpower, आंतरिक मंत्रालय, वाणिज्य और Kuwait Municipality ने 711 उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया है।
सभी लोगों ने अक्टूबर में रेजिडेंसी और लेबर लॉ का उल्लंघन किया था
बताते चलें कि Al-Qabas daily की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी लोगों ने अक्टूबर में रेजिडेंसी और लेबर लॉ का उल्लंघन किया था। लास्ट शनिवार को Farwaniya और Dajeej के मार्केट इलाके में 32 उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया गया है।
अपने स्पॉन्सर को छोड़कर बाकी दूसरों के लिए काम करते थे
इस दौरान कई ऐसे कामगारों की भी गिरफ्तारी हुई है जो अपने स्पॉन्सर को छोड़कर बाकी दूसरों के लिए काम करते थे। लेबर लॉ के आर्टिकल 10 के आधार पर कई प्रतिष्ठानों को भी चेतावनी जारी की गई थी। इसके अलावा करीब 450 कामगारों को अवैध काम के आरोप में पकड़ा गया है।
विदेशों में काम कर रहे कामगार, ऐसा न करें
कामगार जो विदेशों में काम करने जाते हैं उनसे अपील की जाती है कि वह कोई भी ऐसी हरकत ना करें जिससे उनकी देश का नाम नीचा हो और उन्हें सजा मिले। अपने स्पॉन्सर के लिए ही काम करें।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi