Twitter Bluetick के लिए शुरू नया Verification. नाम बदलने वाले लोग का हटेगा Bluetick
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क अपने फैसलों से लगातार हैरान कर रहे हैं। अब मस्क ने एलान किया है कि पैरोडी अकाउंट ट्विटर से सस्पेंड किए जाएंगे। इतना ही नहीं, मस्क का कहना है कि अब पैरोडी अकाउंट हटाने से पहले कोई चेतावनी भी नहीं दी जाएगी। सारे अकाउंट हो रहे हैं चेक सभी […]


ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क अपने फैसलों से लगातार हैरान कर रहे हैं। अब मस्क ने एलान किया है कि पैरोडी अकाउंट ट्विटर से सस्पेंड किए जाएंगे। इतना ही नहीं, मस्क का कहना है कि अब पैरोडी अकाउंट हटाने से पहले कोई चेतावनी भी नहीं दी जाएगी।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- बिग ब्रेकिंग न्यूज़ रेप केस में सजा काट रहे पूर्व विधाय...
- Flipkart से ऑर्डर करना होगा महँगा. हर ऑर्डर के साथ देना...
- 25 हज़ार रुपया हुआ 1.36 करोड़ रुपये. इस शेयर ने दिया तग...
- इसे भी पढ़ें: आज ही खरीदें 5G फोन, 9 हज़ार रुपए सस्ते में मिल रहा है, साथ में बड़े डिस्काउंट क...
- इसे भी पढ़ें: बैंक में गए थे ACCOUNT बंद कराने, मैनेजर ने थमाए 15 लाख रुपए, वजह जानकर हैरान रह...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
सारे अकाउंट हो रहे हैं चेक
सभी अकाउंट का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। एलन मस्क ने ट्वीट किया, हम पैरोडी अकाउंट को सस्पेंड करने से पहले चेतावनी देते थे लेकिन अब हम व्यापक सत्यापन शुरू कर रहे हैं और अकाउंट हटाने से पहले कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी।
Any name change at all will cause temporary loss of verified checkmark
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
चला जाएगा BlueTick
इसी के साथ मस्क ने कहा कि अगर ट्विटर पर किसी ने नाम बदला तो उसका ब्लू टिक हट जाएगा। अगर किसी यूजर ने पैसे देकर ब्लू टिक हासिल किया है। तो भी नाम बदलने पर अस्थायी तौर पर ब्लू टिक हट जाएगा। इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि अब ब्लू टिक फ्री में नहीं मिलेगा। इसके लिए 8 अमेरिकी डॉलर देने पड़ेंगे। हालांकि ब्लू टिक फीस लागू करने का मस्क का फैसला कई लोगों को रास नहीं
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi