रेलवे ने लाया 3AC-E, अब स्लीपर वाले जाएंगे AC डब्बे में, IRCTC पर बुकिंग हुआ चालू
3AC ECONOMY BOOKING STARTED ON IRCTC: भारतीय रेलवे ने लोगों को यात्रा के दौरान और सहूलियत प्रदान करने के लिए कई सारे विकास कार्य किए हैं जिसमें ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाया गया है, सुविधाएं बढ़ाई गई है कहीं व्यस्त रूटों पर ज्यादा ट्रेनों को और बहाल किया गया है. ट्रेन की स्पीड में […]


3AC ECONOMY BOOKING STARTED ON IRCTC: भारतीय रेलवे ने लोगों को यात्रा के दौरान और सहूलियत प्रदान करने के लिए कई सारे विकास कार्य किए हैं जिसमें ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाया गया है, सुविधाएं बढ़ाई गई है कहीं व्यस्त रूटों पर ज्यादा ट्रेनों को और बहाल किया गया है.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Honda Activa 125cc शोरूम से केवल 3999 रुपये में ले जाने...
- बिज़ली बिल पर 5% Extra Tax और गाँव के ज़मीन पर भी लगेगा...
- Upcoming SUVs: जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लांच हो सकत...
- इसे भी पढ़ें: 46 फीसदी भारतीय मानते हैं पीएम मोदी की खबरों को पक्षपाती मानते हैं: रिपोर्ट
- इसे भी पढ़ें: पत्रकारों के वेश में माकपा कार्यकर्ताओं से बात नहीं करेंगे : केरल गवर्नर
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
ट्रेन की स्पीड में बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे ने कई रूटों पर रेलवे मार्ग का दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया है और काफी साल पुराने ट्रैक को भी बदल दिया है जिसके वजह से अब ट्रेनों की औसतन रास्ता रेल कई रूटों पर बढ़ गई है और लेटलतीफी होने वाली खुशियां भी अब पहले की तुलना में काफी घटी है.
औसतन स्पीड के आधार पर कई ट्रेनों को सामान्य श्रेणी से हटाकर मेल और एक्सप्रेस के साथ आ सुपरफास्ट में भी तब्दील कर दिया गया है और स्टॉप कई रूटों पर अब कम किया जा रहा है ताकि लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में कम से कम समय लगे.
स्लीपर क्लास हो रहा Upgrade.
अब स्लीपर क्लास में सफर करने वाले लोगों को स्लीपर क्लास से थोड़ा पैसा ज्यादा देकर अब लोग थर्ड एसी का सफर कर पाएंगे. भारतीय रेलवे ने अपने बोगियों में थर्ड एसी इकोनामी की शुरुआत कर दी है जिसके तहत लोगों को स्लीपर क्लास से थोड़ा सा पैसा ज्यादा देकर एयर कंडीशन यात्रा का आनंद ले पाएंगे जिसमें कुल मिलाकर तीसरे दर्जे के एसी के सारे फीचर होंगे और साथ ही साथ इसमें खाने के लिए टेबल और हर सीट के पास बोतल रखने वाली जगह के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और पढ़ने के लिए बल्ब भी दिए गए हैं.
आईआरसीटीसी ने शुरू किया बुकिंग
अब आप अपने ट्रेन के सीट का बुकिंग करते समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग के दौरान 3AC-E विकल्प चुनाव कर सकते हैं. जिसमें आपको कम किराए में थर्ड एसी के सारे सुविधाओं का लाभ मिलेगा. यह डब्बे खासकर उन सारी ट्रेनों में उपलब्ध है जो ज्यादा अभी अपने साथ लेकर जाते हैं जैसे कि इंटरसिटी एक्सप्रेस इत्यादि.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi