Maruti ने लॉंच किया S-CNG वाला Baleno और XL6, केवल RENT देकर ले जा सकते शोरूम से. भाड़ा जानिए

Maruti new Baleno and XL6 available at maruti subscription: मारुति सुजुकी ने अपने गाड़ियों में सीएनजी प्रोफाइल को बढ़ाते हुए लोगों को किफायती सफर कराने के लिए अपने मौजूदा सारे गाड़ियों में किट लगाने का और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन देने का ऐलान किया है.   Maruti Suzuki Baleno CNG मारुति ने अपने सबसे ज्यादा […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 13:15
 0  7
Maruti ने लॉंच किया S-CNG वाला Baleno और XL6, केवल RENT देकर ले जा सकते शोरूम से. भाड़ा जानिए
Maruti ने लॉंच किया S-CNG वाला Baleno और XL6, केवल RENT देकर ले जा सकते शोरूम से. भाड़ा जानिए

Maruti new Baleno and XL6 available at maruti subscription: मारुति सुजुकी ने अपने गाड़ियों में सीएनजी प्रोफाइल को बढ़ाते हुए लोगों को किफायती सफर कराने के लिए अपने मौजूदा सारे गाड़ियों में किट लगाने का और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन देने का ऐलान किया है.

 

Maruti Suzuki Baleno CNG

मारुति ने अपने सबसे ज्यादा सफल गाड़ियों में से एक बलेनो में अब एस-सीएनजी पेशकश किया है जिसके साथ ही मारुति सुजुकी बलेनो गाड़ी आप सीएनजी में कंपनी के तरफ से ही खरीद पाएंगे. या 5 सीट वाली गाड़ी सीएनजी किट के साथ 28 किलोमीटर तक का माइलेज देगी वहीं इसकी कीमत महज 7.5 लाख से शुरू हो जाएगी.

7 Seater XL6 Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में शामिल 7 सीट वाली XL6 भी अब मारुति सुजुकी के तरफ से कंपनी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ उपलब्ध होगी. यह गाड़ी 26 किलोमीटर तक का हाईवे माइलेज देगी. इस गाड़ी की कीमत महज 10.59 शुरू हो जाएगी.

 

 

Maruti Suzuki Subscription Model

मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों को बेचने के लिए LOW COST EMI भी लाया है जिसके तहत गाड़ियां बेहद कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा से ले सकते हैं. हालांकि मारुति सुजुकी का अपना सब्सक्रिप्शन मॉडल भी चालू हो चुका है जिसके जरिए आपको गाड़ियां खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि केवल रेंट देकर गाड़ियों को शोरूम से ले जा सकते हैं और मारुति सुजुकी खुद मेंटेनेंस से लेकर इंश्योरेंस इत्यादि सारे खर्चे का ध्यान रखेगी. औसतन इन गाड़ियों का रेंट Maruti Subscription के तहत महज़ ये गाड़ियाँ 14 हज़ार प्रति महीने में उपलब्ध हैं.

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.