Fact Check : दुर्घटना बीमा के दावा के लिए पीयूसी है अनिवार्य? जानिए तेजी से वायरल हो रहे मैसेज का सच
दुर्घटना बीमा के दावा के लिए वैध पीयूसी प्रमाणपत्र जरूरी? अगर आपके दुर्घटना बीमा का दावा करने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास वैध पीयूसी प्रमाणपत्र का होना अनिवार्य है, अगर ऐसा नहीं है तो आपको मोटर बीमा पॉलिसी के तहत एक भी रुपया नहीं मिलेगा। यह खबर तेजी से फैल रहा है […]


दुर्घटना बीमा के दावा के लिए वैध पीयूसी प्रमाणपत्र जरूरी?
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- इंडोनेशिया के साथ ही भारत से इतने देशों ने आधिकारिक तौर...
- मैट्रिक पास वालों के पास सुनहरा मौका, बिहार में युवाओं ...
- एक लड़की स्टाप पर तीन दिन अलग अलग कपड़े में गयी, और ऑटो...
- इसे भी पढ़ें: सऊदी में वीजा की वैधता बढ़ाने के लिए यह प्रक्रिया हुई जरूरी, सभी कामगार जानें यह...
- इसे भी पढ़ें: Oneplus ने India में किया अपने मोबाइल MRP में कटौती. जाने नया दाम और ख़रीदने वाल...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
अगर आपके दुर्घटना बीमा का दावा करने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास वैध पीयूसी प्रमाणपत्र का होना अनिवार्य है, अगर ऐसा नहीं है तो आपको मोटर बीमा पॉलिसी के तहत एक भी रुपया नहीं मिलेगा। यह खबर तेजी से फैल रहा है और वायरल हो चुका है। लोगों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही है। वायरल हो रही खबर में कहा गया है कि अगर आपके पास वैध प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रमाण पत्र नहीं है तो दुर्घटना बीमा भूल जाइए, आपको इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा।
अभी पीयूसी सर्टिफिकेट है जरूरी
बताते चलें कि अभी फिलहाल हर जगह मौसम प्रदूषित है और इसी को कंट्रोल के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट अनिवार्य है, हर जगह इसकी जांच की जा रही है। जिनके पास यह सर्टिफिकेट नहीं है उनके खिलाफ चालान काटा जा रहा है। इसलिए पीयूसी को लेकर भ्रामक जानकारी प्रचार में है और लोग डर भी रहे हैं।
खबर है झूठी
आपको यह जानना जरूरी है कि यह खबर पूरी तरह से झूठ है। आपके दुर्घटना बीमा का पीयूसी प्रमाणपत्र से कोई लेना देना नहीं है। PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस खबर को गलत पाया है। हालांकि, भारत सरकार के 1989 के केंद्रीय मोटर वाहन नियमों के तहत पीयूसी प्रमाणपत्र सभी वाहनों के लिए जरूरी है लेकिन इसका बीमा के क्लेम से लेकर कोई कनेक्शन नहीं है। यानी कि अगर किसी कार का एक्सीडेंट हो जाता है और उसके पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तब भी बिना कंपनी से वह अपनी मदद ले सकता है। दुर्घटना बीमा का पीयूसी सर्टिफिकेट से कोई लेना-देना नहीं है।
It is being claimed that an accident won't be entertained if the vehicle doesn't have valid Pollution control board certificate#PIBFactCheck
This claim is #Fake
Holding a valid PUC Certificate is not mandatory to claim accident insurance under the motor insurance policy pic.twitter.com/jAsNCPi8KI
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 10, 2022
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi