यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब स्टेशन पर नहीं मिलेगा टिकट, काउंटर हो जायेगा बंद, रेलवे का बड़ा बयान
(Passenger Reservation System) में बदलाव की खबरें रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation System) में बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अब पहले की तरह रेलवे में रिजर्वेशन नहीं होगा। Ticket Counter पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और इसे निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा। […]


(Passenger Reservation System) में बदलाव की खबरें
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- सऊदी में काम करने वाली महिला कामगार का नियोक्ता को ऐसे ...
- 3 साल के FD पर सबसे ज़्यादा ब्याज देने वाले बैंक और उनक...
- आज रात से दूध 2 रुपये और महँगा. नये क़ीमत पर कल से ख़री...
- इसे भी पढ़ें: केरल: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से ‘शपथ का उल्लंघन’ करने पर वित्त मंत्री को बर्खास...
- इसे भी पढ़ें: जियो का ऐसे करें रिचार्ज, मात्र 75 रुपए में इंटरनेट, बातचीत, SMS सब की सुविधा
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation System) में बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अब पहले की तरह रेलवे में रिजर्वेशन नहीं होगा। Ticket Counter पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और इसे निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा भी कहा गया कि ऐसा करने के लिए एक फर्म को नियुक्त किया गया है।
रेलवे खर्च बहुत कर देता है लेकिन इनकम उस हिसाब से नहीं
बताते चलें कि रेलवे खर्च बहुत कर देता है लेकिन इनकम उस हिसाब से नहीं होती है। इसलिए यह फैसला लेना पड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक अब ई-टिकटिंग की तरफ ग्राहकों का रुझान बढ़ा है इसलिए रेलवे भी इसके लिए तैयार हो गया था।
रेलवे की अब ऐसी कोई भी प्लानिंग नहीं
लेकिन मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की अब ऐसी कोई भी प्लानिंग नहीं है। प्रवक्ता का कहना है कि रेलवे की टिकट काउंटर बंद करने की कोई भी प्लानिंग नहीं चल रही है। तो आप बेफिक्र होकर यात्रा करें और टिकट काउंटर से भी टिकट खरीद सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में काउंटर के जल्द ही बंद होने की खबर थी जिसका रेलवे ने खंडन कर दिया है।
Some media reports are being circulated that the railway is planning to do away with the train reservation counters. It is informed that no such action has been taken by the railways and that there is no such proposal under consideration.
#IndianRailways @RailMinIndia @drmkota— West Central Railway (@wc_railway) August 18, 2022
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi