SBI समेत इन बैंको का लीजिए ATM फ्रेंचाइजी, हर महीने कमाइये 70 हज़ार रुपये तक. पूरा जानकारी लिंक के साथ

अगर आप घर पर ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) के साथ मिलक अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।   SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर आप बिजनेस शुरू कर […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 16:00
 0  10
SBI समेत इन बैंको का लीजिए ATM फ्रेंचाइजी, हर महीने कमाइये 70 हज़ार रुपये तक. पूरा जानकारी लिंक के साथ
SBI समेत इन बैंको का लीजिए ATM फ्रेंचाइजी, हर महीने कमाइये 70 हज़ार रुपये तक. पूरा जानकारी लिंक के साथ

अगर आप घर पर ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) के साथ मिलक अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

 

SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें हर महीने 60,000-70,000 रुपये महीना कमा सकते हैं। बता दें ATM लगाने वाली कंपनियां अलग होती हैं। कभी भी बैंक अपने ATM अपने आप नहीं लगाता है।

 

बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है जो जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ATM की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। भारत में एटीएम (ATM Franchise) लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास ही है। ऐसे में SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इन कंपनियों के पास अप्लाई करना होगा।

इनकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। ATM फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी नियम ATM लगाने के लिए आपके पास 50-80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए। अन्य एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। यह जगह ऐसी जगह में हो, जहां लोगों को आसानी से दिखाई दे।

 

24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो, इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी जरूरी है। इस एटीएम की क्षमता हर दिन करीब 300 लेनदेन की होनी चाहिए। एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए। V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन का सार्टिफिकेट जरूरी है।

 

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card

2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल

3. बैंक अकाउंट और पासबुक

4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर

5. अन्य डॉक्युमेंट्स

6. जीएसटी नंबर

7. फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स

 

आधिकारिक वेबसाइट

Tata Indicash – www.indicash.co.in

Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html

India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

 

कैसे होती है कमाई SBI ATM की फ्रेंचाइजी देने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा इंडिकैश है। ये कंपनी 2 लाख के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ATM की फ्रेंचाइजी मुहैया कराती है।

 

ये सिक्योरिटी डिपॉडिट रिफंडेबल होता है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करना होता है। कुल मिलाकर 5 लाख रुपये का निवेश है। SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने वाले को हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं।

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.