व्यक्ति ने ढूंढा ट्रैफिक जुर्माने से बचने का धांसू आइडिया, सुनने वाले रह गए हैरान, कहा मानना पड़ेगा
महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया एक व्यक्ति ने ट्रैफिक जुर्माने से बचने के लिए ऐसी तरकीब निकाली कि सभी हैरान रह गए। उल्लंघन करता था वो और बिल गिरता था किसी और पर। अबू धाबी में महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उस व्यक्ति […]


महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- दो प्रवासी पकड़े गए गलत काम में, जेल और Dh100,000 का जु...
- इस ट्रेन में जिंदगीभर करें FREE यात्रा, रेलवे ने दे दी ...
- Oneplus ने India में किया अपने मोबाइल MRP में कटौती. जा...
- इसे भी पढ़ें: अरब में ड्राइवर, क्लर्क समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी और सुव...
- इसे भी पढ़ें: Toyota ने बंद कर दिया अपना 8 लाख वाला Mini Fortuner. केवल बचा हुआ गाड़ी ही ख़रीद...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
एक व्यक्ति ने ट्रैफिक जुर्माने से बचने के लिए ऐसी तरकीब निकाली कि सभी हैरान रह गए। उल्लंघन करता था वो और बिल गिरता था किसी और पर।
अबू धाबी में महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उस व्यक्ति ने उसकी कार चुराकर उस कार से कई ट्रैफिक उल्लंघन किए जिसके जुर्माने महिला के नाम पर निकाले जा रहे हैं। महिला ने इस बात की मांग की है कि सारे जुर्माने उस व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किए जाए। करीब Dh508,000 के जुर्माने उस महिला के नाम पर हो चुके हैं।
महिला का कार चुराकर कई यातायात उल्लंघन कर चुका है
बताते चलें कि उस व्यक्ति ने महिला का कार चुराकर कई यातायात उल्लंघन की थी जिसके बाद उस पर जुर्माने लगाए गए थे। जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि व्यक्ति ने ही ट्रैफिक उल्लंघन किए थे। Abu Dhabi criminal court ने एक साल का जेल सुनाई गई है। उसपर Dh500 का जुर्माना भी लगाया गया है।
महिला ने कोई डॉक्यूमेंट भी पेश नहीं किया तो रद्द हुआ मामला
महिला ने कोर्ट फी नहीं दिया था जिसके बाद केस को रद्द कर दिया है। इसके लिए महिला ने कोई डॉक्यूमेंट भी पेश नहीं किया जिसके बाद केस रद्द कर दिया है।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi