Fact Check : SBI ग्राहकों के लिए PIB ने जारी की चेतावनी, पैन कार्ड अपडेट के नाम पर भेजे जा रहे हैं मैसेज

Press Information Bureau (PIB) ने एसबीआई के ग्राहकों को चेतावनी दी अभी फिलहाल तेजी से वायरल हो रहे हैं मैसेज को लेकर Press Information Bureau (PIB) ने एसबीआई के ग्राहकों को चेतावनी दी है। बैंक ने कहा है कि एक मैसेज कीजिए से वायरल हो रहा है जिसमें ग्राहकों को Permanent Account Number (PAN) अपडेट […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
10 months ago - 16:50
 0  5
Fact Check : SBI ग्राहकों के लिए PIB ने जारी की चेतावनी, पैन कार्ड अपडेट के नाम पर भेजे जा रहे हैं मैसेज
Fact Check : SBI ग्राहकों के लिए PIB ने जारी की चेतावनी, पैन कार्ड अपडेट के नाम पर भेजे जा रहे हैं मैसेज

Press Information Bureau (PIB) ने एसबीआई के ग्राहकों को चेतावनी दी

अभी फिलहाल तेजी से वायरल हो रहे हैं मैसेज को लेकर Press Information Bureau (PIB) ने एसबीआई के ग्राहकों को चेतावनी दी है। बैंक ने कहा है कि एक मैसेज कीजिए से वायरल हो रहा है जिसमें ग्राहकों को Permanent Account Number (PAN) अपडेट करने के लिए सलाह दी जा रही है।

यह मैसेज हो रहा है वायरल

बताते चलें कि लोगों को मैसेज SMS (short messaging service) दिया जा रहा है कि एसबीआई योनो अकाउंट आज बंद हो जाएगा अपने पैन कार्ड डिटेल को अपडेट करने के लिए तुरंत संपर्क करें।

“Dear customer, your SBI YONO account closed today, contact now and update your PAN number details.”

पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इसे गलत पाया है। ग्राहकों को चेतावनी दी गई है कि वह ऐसा न करें। यह फ्रॉड है। ग्राहकों से अपील की गई है कि वह इस तरह का मैसेज आने पर कोई रिप्लाई न दें। अगर किसी को मैसेज आता है तो तुरंत इसकी जानकारी report.phishing@sbi.co.in पर करें।

Cybercriminals से बचने के लिए यह उपाय अपनाएं

अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में anti-virus software रखें।

SMS में आए लिंक पर कभी क्लिक न करें।

टेक्स्ट मैसेज पर अपनी निजी और आर्थिक जानकारी शेयर न करें।

KYC अपडेट करने के लिए अपने बैंक में जाएं या आधिकारिक वेबसाइट की मदद लें।

अपने फोन में मजबूत पासवर्ड या biometric authentication रखें।

गलत यूज से बचाने के लिए अपने SIM कार्ड को पिन से लॉक रखें, सिम के चोरी या खो जाने पर तुरंत ब्लॉक कर दें।

बैंक अकाउंट या pin आदि कभी भी फोन में न रखें।

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.