एक और बैंक ने किया 8.5% का Fixed Deposit. RBI के आदेश का मिला ग्राहकों को फ़ायदा

New FD Rates: रिजर्व Bank ऑफ इंडिया के द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट के वजह से लगभग सारे बैंकों ने अपने Fixed Deposit पर Interest Rates बढ़ा दिए हैं. इन सब का सीधा असर Bank में जमा रखने वाले आम ग्राहकों को हो रहा है और अब उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 14:25
 0  10
एक और बैंक ने किया 8.5% का Fixed Deposit. RBI के आदेश का मिला ग्राहकों को फ़ायदा
एक और बैंक ने किया 8.5% का Fixed Deposit. RBI के आदेश का मिला ग्राहकों को फ़ायदा

New FD Rates: रिजर्व Bank ऑफ इंडिया के द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट के वजह से लगभग सारे बैंकों ने अपने Fixed Deposit पर Interest Rates बढ़ा दिए हैं. इन सब का सीधा असर Bank में जमा रखने वाले आम ग्राहकों को हो रहा है और अब उन्हें पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहे हैं.

 

सीधा 8.5% का ब्याज.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस Bank में आम लोगों के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है और अपने नए ब्याज दर जारी किए हैं जिसके जरिए आप ग्राहक सीधा 8.5% का ब्याज दर हासिल कर सकेंगे. GulfHindi.com को भेजे गए जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.5% का ब्याज दर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस Bank 700 दिन के डिपॉजिट पर उपलब्ध कराएगा.

 

कभी भी तोड़ सकते हैं Deposit

सबसे खास बात यह है कि बिना किसी पेनाल्टी के ग्राहक अपना पैसा बीच में जरूरत पड़ने पर डिपाजिट तोड़कर ले सकेंगे. सामान्य तौर पर अन्य बैंकों में डिपॉजिट को तोड़ने पर ब्याज दरें यादव घटा दी जाती हैं या कुछ प्रतिशत शुल्क लगा दिया जाता है जिससे ग्राहकों का नुकसान होता है.

 

यह भी जानिए: PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, 600 दिन वाली खास FD पर पाएं करीब 8 फीसदी का इंटरेस्ट, जानिए पूरी डिटेल

RBI से हैं APPROVED

Utkarsh Small Finance Bank RBI के द्वारा Approved हैं जिसके वजह से बैंक में पैसा 5 लाख तक अन्य बैंक के तरह सुरक्षित हैं.

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.