पत्नी के इंस्टाग्राम पर ज्यादा समय बिताने से था परेशान, फिर उठाया ऐसा कदम कि सुनने वाले हैरान
दिल दहलाने वाली घटना सामने आई तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर ज्यादा समय बिताने के कारण नाराज पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर रील्स बनाती थी और इसी दिशा में […]


दिल दहलाने वाली घटना सामने आई
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- अरब में फंसी भारतीय महिला, परिजनों का बुरा हाल, खाना, प...
- अमित मालवीय ने ‘द वायर’ के खिलाफ़ दिल्ली पुलिस में आपरा...
- मात्र 2975 रुपये देकर ले जाये Electric Scooty. नहीं लगे...
- इसे भी पढ़ें: Maruti ने शुरू किया 2022 OLD Model सेल. क़ीमत मात्र 3.24 लाख से कार की हुई शुरू
- इसे भी पढ़ें: UAE VISA FRAUD : वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लेकर हुआ फरार, अब देश से निकाल...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर ज्यादा समय बिताने के कारण नाराज पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार पत्नी इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर रील्स बनाती थी और इसी दिशा में आगे बढ़ रही थी।
अभिनय के दुनिया में बनाना चाहती थी पहचान
लेकिन उसका पति इस बात को पसंद नहीं करता था और उससे नाराज रहा करता था। वैसे तो पीड़ित चित्रा एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती थी लेकिन वह अभिनय के दुनिया में कदम रखना चाहती थी। इसी के लिए वह वह दो माह पूर्व चेन्नई चली गई थी।
बेटी की शादी में आई थी घर
लेकिन पिछले सप्ताह वह अपनी बेटी की शादी में लौटी थी। शादी खतम होते ही वह फिर से चेन्नई जाने की तैयारी करने लगे। लेकिन उसका पति ऐसा नहीं चाहता था और इसी बात पर विवाद होने लगा। पति अमृतलिंगम ने शॉल से चित्रा का गला घोंट दिया और उसे बेहोश कर भाग गया। फिर उसने यह जानकारी अपनी बेटी को दी और बेटी जब घर पहुंची तो मां को मृत पाया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi