KUWAIT : एयरपोर्ट समेत सभी बॉर्डर पर ENTRY के लिए बदल जायेंगे नियम, काम पर जाने वालों के लिए जरूरी
आंतरिक मंत्रालय में दी जानकारी KUWAIT में अब यात्रियों का एयरपोर्ट पर कड़ाई से जांच किया जाएगा। आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि कुवैत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और बाकी दूसरे बॉर्डर पर अगले साल तक निर्वासितों के प्रवेश की जांच के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। अब कोई भी यात्री अगर कुवैत में प्रवेश के लिए […]


आंतरिक मंत्रालय में दी जानकारी
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- राजस्थान: पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घ...
- चक्रवात सीतांग ने भारत को बचाया, बांग्लादेश पहुंचा
- सऊदी अरबिया: आंतरिक मंत्रालय ने 28 अप्रैल से 4 मई 2022 ...
- इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने की है FREE LPG GAS CYLINDER की घोषणा, बस ये कागजात ले जाएं और मुफ्...
- इसे भी पढ़ें: बस 291 रुपए में पाइए चारों तरफ उजाला, Amazon का यह खास offer, न चार्ज और न ही बै...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
KUWAIT में अब यात्रियों का एयरपोर्ट पर कड़ाई से जांच किया जाएगा। आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि कुवैत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और बाकी दूसरे बॉर्डर पर अगले साल तक निर्वासितों के प्रवेश की जांच के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। अब कोई भी यात्री अगर कुवैत में प्रवेश के लिए जाता है तो उसे इन जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा।
इस तरह होगा टेस्ट
बताते चलें कि Kuwait International Airport सहित सभी तरह के बॉर्डर पर iris, face, hand scanning और electronic signature की प्रक्रिया अगले साल तक शुरू कर दी जाएगी। इसमें लागू डिवाइस को इंस्टाल और उसके टेस्ट के बाद यह जांच शुरू कर दी जाएगी।
क्यों लिया गया है यह फैसला?
बॉर्डर और एयरपोर्ट पर इस तरह के फैसले इसलिए किए गए हैं ताकि निर्वासित लोगों के अवैध प्रवेश को रोका जा सके। साथ ही अभी फिलहाल Kuwait उन प्रवासियों के खिलाफ भी काम कर रहा है जो अवैध रूप से रह रहे हैं या काम कर रहे हैं। कुछ प्रवासी जो विजिट वीजा पर थे वह अपने देश लौटे ही नही और कुछ प्रवासी कामगार अपने नियोक्ता को छोड़कर भाग जाते हैं। इन सभिनतर्ह के अवैध प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और जांच अभियान जारी है। इन्हें पकड़कर वापस उनके देश भेजा जा रहा है।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi