Edible Oil: 40 रुपये गिरा दाम, नया मंडी रेट से मात्र 98.50 रुपये में 1 लीटर खाने का तेल. नया MRP जानिए
दीपावली के लंबे अवकाश के बाद गुजरात के ज्यादातर बाजार खुलने लगे हैं। इससे मूंगफली तेल की आवक प्रदेश के बाजारों में अच्छी देखने को मिल रही है जबकि डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण मूंगफली तेल में जोरदार गिरावट रही। 40 रुपये सस्ता हुआ तेल मंगलवार को मूंगफली तेल इंदौर 40 रुपये […]


दीपावली के लंबे अवकाश के बाद गुजरात के ज्यादातर बाजार खुलने लगे हैं। इससे मूंगफली तेल की आवक प्रदेश के बाजारों में अच्छी देखने को मिल रही है जबकि डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण मूंगफली तेल में जोरदार गिरावट रही।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- पूरे भारत में Gold रखने पर तय हुआ लिमिट. शादी शुदा महिल...
- Omicron BF.7 खतरा: विशेषज्ञ लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का...
- सरकार ने लिया बड़ा फैसला, दिवाली के पहले ही मिल सकती है...
- इसे भी पढ़ें: कॉलेज और यूनिवर्सिटी अब नहीं रख सकते Original Document और Advance Fee. रद्द हो ज...
- इसे भी पढ़ें: 5G मोबाइल ख़रीदने वाले ध्यान दें. अभी नहीं काम करेगा नेटवर्क करना होगा UPGRADE, ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
40 रुपये सस्ता हुआ तेल
मंगलवार को मूंगफली तेल इंदौर 40 रुपये टूटकर 1580-1600 रुपये प्रति दस किलो रह गया । मूंगफली और सोया तेल के दामों में अंतर काफी बढ़ गया है। आगे मूंगफली तेल की आवक बढ़ने पर कीमतें और टूट सकती हैं। इंडोनेशिया ने पाम तेल के निर्यात शुल्क को माफ करने की अपनी नीति को तब तक बढ़ा दिया है जब तक कच्चे पाम तेल की संदर्भ कीमत 800 डालर प्रति टन या उससे अधिक नहीं हो जाती है।
सोया तेल का भाव 134 रुपये प्रति लीटर
रूसी निलंबन के बावजूद तीन और जहाज यूक्रेन के बंदरगाहों से रवाना हुए हैं। इधर सीबीओटी और अर्जेंटीना एफओबी में अच्छी लेवाली से केएलसीई और प्रोजेक्शन में तेजी रही जिससे हाजिर बाजारों में भी तेजी का वातावरण रहा। सोया तेल इंदौर बढ़कर 1340 1345 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। वहीं इंदौर छावनी मंडी में सोयाबीन 5100-5300 एवरेज 4200-4700 रुपये प्रति क्विंटल।
लूज तेल (प्रति दस किलो के भाव)
- मूंगफली तेल इंदौर 1580-1600,
- मुंबई मूंगफली तेल 1580,
- इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1340-1345,
- इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1310 – 1315,
- इंदौर पाम 1040-1045
- मुंबई सोया रिफाइंड 1360,
- मुंबई पाम तेल 985, (सबसे सस्ता 98.5 रुपये प्रति लीटर)
- राजकोट तेलिया 2470,
- गुजरात लूज 1550
- कपास्या तेल इंदौर 1305 रुपये।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi