ख़राब मिला सड़क तो अब अफ़सरों का कटेगा चलान, आम जनता से जुर्माना वसूलना होगा कम
Fine to officers for bad roads in India: अक्सर लोग खराब सड़कों को लेकर सरकार पर यह सवाल उठाते रहते हैं कि सड़क सुरक्षा के नाम पर आम जनता के जितने चालान और जुर्माने किए जाते हैं उसी हिसाब से सड़क बनाने और उसका रखरखाव करने वाले विभाग पर खराब सड़कों के लिए क्यों नहीं […]


Fine to officers for bad roads in India: अक्सर लोग खराब सड़कों को लेकर सरकार पर यह सवाल उठाते रहते हैं कि सड़क सुरक्षा के नाम पर आम जनता के जितने चालान और जुर्माने किए जाते हैं उसी हिसाब से सड़क बनाने और उसका रखरखाव करने वाले विभाग पर खराब सड़कों के लिए क्यों नहीं किया जाता है. शायद आपके भी मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा लेकिन अब सरकार के नए जवाब ने लोगों को संतुष्ट कर दिया है.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ‘आप’ सभी 224 सीटों पर उम्मीद...
- सऊदी में वीजा की वैधता बढ़ाने के लिए यह प्रक्रिया हुई ज...
- रेसिडेंसी और वर्क परमिट रखें दुरुस्त, कुवैत सुरक्षा अधि...
- इसे भी पढ़ें: यूपी में डेंगू के मरीज की कथित तौर पर प्लाज्मा की जगह मौसमी जूस देने से मौत
- इसे भी पढ़ें: आज से SBI समेत कई बैंक के FD से ज़्यादा Interest केवल Savings Account में पैसा र...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
अधिकारियों के जेब से काटेंगे पैसे
अब सड़कों पर हादसे होते हैं तो ऐसी स्थिति में अगर उसका कारण खराब सड़क रहा तो सड़क बनाने वाले और उसके रखरखाव करने वाले अधिकारियों पर सीधी कार्यवाही की जाएगी. उन पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा और मामले को कोर्ट में ले जाया जाएगा साथ ही साथ जुर्माना भी देना होगा.
बीमा कंपनियां भी उठाएंगे फायदा.
सड़क सुरक्षा को लेकर लिए जाने वाले बीमा अनहोनी वाले स्थितियों में व्यक्ति को तुरंत भुगतान करने के बाद इन्वेस्टिगेशन के तौर पर खराब सड़क रखरखाव वाले FIR काफी सहारा लेंगी और जिसके वजह से कोर्ट के जरिए उन अधिकारियों के ऊपर बीमा कंपनियों को भी हर्जाना देने के लिए कहा जा सकता है. जो की घटना उन अधिकारियों के मजाक से मानी जाएगी जिन्होंने सड़क बनाने और उसका रखरखाव का जिम्मा लिया है.
सही से लागू हो जाए तो हो जाएगा बल्ले बल्ले.
भारत के परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने इस नए प्रारूप की घोषणा की है. अगर यह नया प्रारूप सही तरीके से लागू हो जाएं तो सड़क सुरक्षा में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी वहीं हादसे और दुर्घटनाओं की संख्या भी काफी तेजी से कम होंगी.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi