बिहार के सौरभ ने ड्रीम 11 पर रातों रात कमा लिए एक करोड़ रुपए, घरवालें खुशी से झूमें
ऐप्स पर समय बिताने के लिए कई बच्चे खूब डांट खाते हैं गेमिंग ऐप्स पर समय बिताने के लिए कई बच्चे खूब डांट खाते हैं। लेकिन ऐसे भी कई युवक हैं जिन्होंने इन्हीं एप्प से करोड़ों कमा लिए हैं। उनके घर वाले खुशी से उन्हें शाबाशी दी रहे हैं। रमी सर्किल, ड्रीम इलेवन समेत कई […]


ऐप्स पर समय बिताने के लिए कई बच्चे खूब डांट खाते हैं
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- अवैध काम करता पकड़ा गया प्रवासी, अधिकारियों ने लगाया 2 ...
- पशु पालने वालों के लिए नोटिस जारी, काटने या गंदगी फैलान...
- विदेश काम करने गये 8 भारतीय कामगारों के रूम में लगा आग....
- इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठ्यक्रम का आधुनिकीकरण
- इसे भी पढ़ें: Maruti ने लॉंच किया S-CNG वाला Baleno और XL6, केवल RENT देकर ले जा सकते शोरूम से...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
गेमिंग ऐप्स पर समय बिताने के लिए कई बच्चे खूब डांट खाते हैं। लेकिन ऐसे भी कई युवक हैं जिन्होंने इन्हीं एप्प से करोड़ों कमा लिए हैं। उनके घर वाले खुशी से उन्हें शाबाशी दी रहे हैं। रमी सर्किल, ड्रीम इलेवन समेत कई एप्प आजकल मार्केट में मौजूद हैं जिनपर बच्चे अपना समय बिताना चाहते हैं।
इन्ही एप्प की मदद से 1 करोड़ का मालिक बन गया
बिहार के एक लाल ने इन्ही एप्प की मदद से 1 करोड़ का मालिक बन गया है। यह कमाल भोजपुर (आरा) जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के वेंकटेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार को ड्रीम इलेवन पर यह जीत हासिल हुई है। सौरभ 2019 से ड्रीम 11 क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।
1 करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया
सौरभ ने बताया कि इस दौरान उसने हजारों रुपए जीते और हजारों रुपए गवाएं। पिछले महीने भारत-आस्ट्रेलिया मैच के लिए मोबाइल पर ड्रीम 11 खेलने लगा। रात को उसे 1 करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया। सौरभ के ड्रीम 11 के वॉलेट अकाउंट में
70 लाख रुपये जमा थे। 1 करोड़ ने से 30 लाख का टैक्स काट कर उसे 70 लाख रुपए दे दिए गए थे। घर और गांव में खुशी का माहौल है।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi