मात्र 5299 रुपये में NOKIA ने लाया 18 दिन के बैटरी बैकअप वाला Flip Phone. दुबारा से पुराना दौर किया चालू
Nokia 2780 Flip को नोकिया ने बाज़ार में उतार दिया है. यह फ़ोन कई मामलों में आज के दिन की ज़रूरतों के ऊपर है. यह फ़ोन दुबारा से फ्लिप फ़ोन के दौर को वापस लेकर आ रहा है जब लोग Mobile को फ्लिप के तौर पर बंद कर पॉकेट में रखते थे. Supporting Network […]


Nokia 2780 Flip को नोकिया ने बाज़ार में उतार दिया है. यह फ़ोन कई मामलों में आज के दिन की ज़रूरतों के ऊपर है. यह फ़ोन दुबारा से फ्लिप फ़ोन के दौर को वापस लेकर आ रहा है जब लोग Mobile को फ्लिप के तौर पर बंद कर पॉकेट में रखते थे.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- 46 फीसदी भारतीय मानते हैं पीएम मोदी की खबरों को पक्षपात...
- बिग ब्रेकिंग न्यूज़ रेप केस में सजा काट रहे पूर्व विधाय...
- सऊदी में नौकरी छोड़ छापने लगें नकली नोट, 6 लोग आए गिरफ्...
- इसे भी पढ़ें: अपने ज़मीन जायदाद और वसीयत बच्चों के नाम करने से पहले ज़रूर जोड़ ले यह शर्त नहीं...
- इसे भी पढ़ें: Reliance ने 20 हज़ार का Instant Discount वाला सेल किया चालू, AC, Laptop, Mobile ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
Supporting Network
4G नेटवर्क पर काम करने वाला यह फ़ोन लोगों को कुल 18 दिन का स्टैंडबाई बैटरी बैकअप देगा. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बात करने और अन्य उपयोग करने के साथ भी एक सप्ताह से ज़्यादा बिना चार्ज किए हुए चलता रहेगा. फ़ोन किया खासियतें लोगों को अपने पुराने दिनों के फ़ोन की यादें ताज़ा हो जाएंगी जब फ़ोन बैटरी बैकअप के दम पर बिक गए थे.
Supporting Apps
फ़ोन में कई प्रकार के मोबाइल एप्लिकेशन के साथ साथ ही वॉट्सऐप का सपोर्ट भी दिया गया है और साथ ही साथ इसमें कैमरा के तौर पर 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. आपात स्थितियों में डायल करने के लिए इमरजेंसी बटन दिया हुआ है जिससे लोग अपने प्रियजनों को आपात स्थिति में एक बार क्लिक करने से बात कर पाएंगे.
क़ीमत और Keypad
फ़ोन की क़ीमत भारतीय मार्केट में 5299 रुपया है और वहीं इस फ़ोन को विदेशों में 89 डॉलर की क़ीमत पर ख़रीदा जा सकता है. या फ़ोम प्राच्य स्क्रीन न होकर कीपैड से लैश होगा.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi