Flipkart, Amazon के सेल ख़त्म तो Reliance Digital ने लाया मोबाइल सेल का महाऑफर. सस्ते में आया सारा प्रीमियम फ़ोन

Reliance digital mobile days sale started: Online e-Commerce पोर्टल पर खरीद बिक्री के लिए चल रहे ढेरों सारे Offer त्योहारों के खत्म होने के साथ हैं कम और ज्यादा खत्म हो गए. Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों के सेल मैं मोबाइल से लेकर लैपटॉप इत्यादि खूब बिके. Flipkart और Amazon के सेल के बाद Reliance […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 03:20
 0  11
Flipkart, Amazon के सेल ख़त्म तो Reliance Digital ने लाया मोबाइल सेल का महाऑफर. सस्ते में आया सारा प्रीमियम फ़ोन
Flipkart, Amazon के सेल ख़त्म तो Reliance Digital ने लाया मोबाइल सेल का महाऑफर. सस्ते में आया सारा प्रीमियम फ़ोन

Reliance digital mobile days sale started: Online e-Commerce पोर्टल पर खरीद बिक्री के लिए चल रहे ढेरों सारे Offer त्योहारों के खत्म होने के साथ हैं कम और ज्यादा खत्म हो गए. Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों के सेल मैं मोबाइल से लेकर लैपटॉप इत्यादि खूब बिके.

Flipkart और Amazon के सेल के बाद Reliance Digital ने लाया सेल

कंपनी ने GulfHindi को भेजें मिल में बताया कि वह 1 नवंबर से 6 नवंबर के बीच में Digital mobile Days Sale लगा रहा है जिसमें मोबाइल फोन के ऊपर 39% तक का MRP Discount मुहैया कराया जाएगा. इस सेल में आईफोन से लेकर अन्य सभी ब्रांड के फोन उपलब्ध होंगे.

 

iPhone14 पर शुरू हुआ पहली बार डिस्काउंट.

हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 14 पर अब तक कोई डिस्काउंट नहीं आया था. रिलायंस डिजिटल ने अपने नए साल की शुरुआत करने के साथ ही इस पर भी Offer लाया है जिसके जरिए लोगों को instant discount 5000 तक का एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर मुहैया कराया जा रहा है.

4G Mobile Discounts

समय से आउट हो रहे 4G मोबाइल फोन लगभग हर प्लेटफार्म पर पहले की तुलना में सस्ते उपलब्ध होने शुरू हो गए हैं. रिलायंस डिजिटल पर भी 24000 से 25000 तक के सैमसंग के 4G फोन महज 10000 से ₹11000 में अब उपलब्ध हो रहे हैं.

क्या चल रहा है और अन्य खास Offer.

  • कई कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट.
  • कम एमआरपी पर बिक्री.
  • 9 महीने तक का बिना ब्याज वाला लोन.
  • सारे खरीदारी पर रिलायंस पॉइंट जो कि अगले खरीदारी के लिए वैध होगा
GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.