Flipkart, Amazon के सेल ख़त्म तो Reliance Digital ने लाया मोबाइल सेल का महाऑफर. सस्ते में आया सारा प्रीमियम फ़ोन
Reliance digital mobile days sale started: Online e-Commerce पोर्टल पर खरीद बिक्री के लिए चल रहे ढेरों सारे Offer त्योहारों के खत्म होने के साथ हैं कम और ज्यादा खत्म हो गए. Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों के सेल मैं मोबाइल से लेकर लैपटॉप इत्यादि खूब बिके. Flipkart और Amazon के सेल के बाद Reliance […]


Reliance digital mobile days sale started: Online e-Commerce पोर्टल पर खरीद बिक्री के लिए चल रहे ढेरों सारे Offer त्योहारों के खत्म होने के साथ हैं कम और ज्यादा खत्म हो गए. Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों के सेल मैं मोबाइल से लेकर लैपटॉप इत्यादि खूब बिके.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- दुबई में इन स्थानों पर मुफ्त में करें यात्रा अपने परिवा...
- Honda ने उतारा 2022 का सबसे आख़िरी मॉडल, बिना Down Paym...
- खाड़ी देशों में WhatsApp का इस्तेमाल करें संभलकर, सारे ...
- इसे भी पढ़ें: 8.30 फीसदी रिटर्न के लिए ग्राहकों की बैंक में लगी भीड़, जानिए पूरे प्लान की डिटेल
- इसे भी पढ़ें: लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 29 हज़ार फ्लैट और प्लॉट की होगी सरकारी बिक्री. सस्...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
Flipkart और Amazon के सेल के बाद Reliance Digital ने लाया सेल
कंपनी ने GulfHindi को भेजें मिल में बताया कि वह 1 नवंबर से 6 नवंबर के बीच में Digital mobile Days Sale लगा रहा है जिसमें मोबाइल फोन के ऊपर 39% तक का MRP Discount मुहैया कराया जाएगा. इस सेल में आईफोन से लेकर अन्य सभी ब्रांड के फोन उपलब्ध होंगे.
iPhone14 पर शुरू हुआ पहली बार डिस्काउंट.
हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 14 पर अब तक कोई डिस्काउंट नहीं आया था. रिलायंस डिजिटल ने अपने नए साल की शुरुआत करने के साथ ही इस पर भी Offer लाया है जिसके जरिए लोगों को instant discount 5000 तक का एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर मुहैया कराया जा रहा है.
4G Mobile Discounts
समय से आउट हो रहे 4G मोबाइल फोन लगभग हर प्लेटफार्म पर पहले की तुलना में सस्ते उपलब्ध होने शुरू हो गए हैं. रिलायंस डिजिटल पर भी 24000 से 25000 तक के सैमसंग के 4G फोन महज 10000 से ₹11000 में अब उपलब्ध हो रहे हैं.
क्या चल रहा है और अन्य खास Offer.
- कई कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट.
- कम एमआरपी पर बिक्री.
- 9 महीने तक का बिना ब्याज वाला लोन.
- सारे खरीदारी पर रिलायंस पॉइंट जो कि अगले खरीदारी के लिए वैध होगा
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi