Mahindra ख़ाली कर रही हैं Bolero का पुराना स्टॉक. 42 हज़ार का Discount के साथ जानिए नया क़ीमत
Mahindra ने अपने Neo Bolero को लॉन्च किया और उसके बाद से इसके ऊपर लोगों की रूचि लगातार बढ़ती चली गई. कई लोगों ने इसे आम लोगों का थार बताया. महिंद्रा ने अपने पुराने बलेरो को स्टॉक से खत्म करने के लिए नए Offer जारी किए हैं. 30 नवंबर तक चलेगा Offer. महिंद्रा ने अपनी […]


Mahindra ने अपने Neo Bolero को लॉन्च किया और उसके बाद से इसके ऊपर लोगों की रूचि लगातार बढ़ती चली गई. कई लोगों ने इसे आम लोगों का थार बताया. महिंद्रा ने अपने पुराने बलेरो को स्टॉक से खत्म करने के लिए नए Offer जारी किए हैं.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Maruti ने लॉंच किया S-CNG वाला Baleno और XL6, केवल RENT...
- वीडियो: गाजियाबाद में ईंट से कुचला गया शख्स का सिर
- KUWAIT एयरपोर्ट पर अब निर्वासितों की जांच के लिए लगेगा ...
- इसे भी पढ़ें: भूकंप के झटके से कांपा उत्तर भारत, आधी रात घर से निकलकर सड़क पर आए लोग, अपने बचा...
- इसे भी पढ़ें: आपके साथ में 2000 का नोट इसलिए नहीं दिख रहा हैं. 3 साल पहले ही सरकार ने नये नोट ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
30 नवंबर तक चलेगा Offer.
महिंद्रा ने अपनी गाड़ी की बुकिंग पर ₹42000 का डिस्काउंट दिया है और इस Offer का लाभ ग्राहक 30 नवंबर तक के बुकिंग पर ले पाएंगे. महिंद्रा ने शुभ मुहूर्त Offer के तहत यहां डिस्काउंट प्रस्तुत किया है जिसमें बोलेरो के पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए कोशिश किया जाएगा.
24 घंटे में डिलीवरी. बुकिंग भी हुआ ऑनलाइन
महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों के बुकिंग और डिलीवरी सुविधा को आसान बना दिया है और इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल को खोला है जिसके जरिए लोग गाड़ी बुक कर सकते हैं और साथ ही साथ 24 घंटे में लोगों के दिए गए पते पर गाड़ी डिलीवरी हो जाएगी.
शोरूम मालिक से बात करने के दौरान यह पता चला कि जिन लोगों को लोन इत्यादि की सुविधा चाहिए उन लोगों के लिए बुकिंग के साथ ही लोन डिपार्टमेंट से लोग घर पर पहुंचकर कागजात इत्यादि के कार्य पूरा करते हैं जिसके उपरांत गाड़ी की डिलीवरी तुरंत कर दी जाती है.
कीमत जानिए.
महिंद्रा बोलेरो के पुराने मॉडल महज 6.4 रुपए से शुरू है और रोड टैक्स इत्यादि मिलाकर अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत 7.5 लाख से लेकर ₹8 लाख तक है. डिस्काउंट वाली धनराशि के साथ Ex-showroom क़ीमत महज़ 5.99 लाख आएगी.
Neo Bolero.
नए बोलेरो मॉडल की कीमत 9.4 लाख से शुरू होती है और यह सबसे सस्ती हिमाचल के सोलन में ऑन रोड महज ₹10 लाख में उपलब्ध हो पाएगी.
आप पढ़ रहे थे: https://gulfhindi.com/mahindra-bolero-stock-end-offer/
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi