भारत से भूटान तक चलेगा IRCTC का रेल टिकट, होगा सीधा भूटान में Entry. नहीं चाहिए PASSPORT और VISA

बहुत जल्द आप भारत से भूटान की यात्रा भारतीय रेलवे के ज़रिये करने लगेंगे इसके लिए आपको कहीं और गाड़ी बदलने या अन्य साधन उपयोग करने की ज़रूरत नहीं होगी बल्कि सीधा IRCTC से टिकट बुक कर एक ही ट्रेन में बैठे भारत से भूटान तक पहुँच जाएंगे.   Northeast में होगा Railway का नया […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
10 months ago - 07:00
 0  14
भारत से भूटान तक चलेगा IRCTC का रेल टिकट, होगा सीधा भूटान में Entry. नहीं चाहिए PASSPORT और VISA
भारत से भूटान तक चलेगा IRCTC का रेल टिकट, होगा सीधा भूटान में Entry. नहीं चाहिए PASSPORT और VISA

बहुत जल्द आप भारत से भूटान की यात्रा भारतीय रेलवे के ज़रिये करने लगेंगे इसके लिए आपको कहीं और गाड़ी बदलने या अन्य साधन उपयोग करने की ज़रूरत नहीं होगी बल्कि सीधा IRCTC से टिकट बुक कर एक ही ट्रेन में बैठे भारत से भूटान तक पहुँच जाएंगे.

 

Northeast में होगा Railway का नया Network.

India Tourism बढ़ाने और चिन पर दबाव बनाने और चीन सीमा तक भारतीय जवानों की पहुंच आसान बनाने के लिए पूर्वोत्तर में रेल नेटवर्क का जाल बुना जा रहा है. इस क्रम में भारतीय रेलवे अपनी विस्तार योजनाओं को नई गति दे रही है.

देश की सारी राजधानी अरुणाचल में होगी कनेक्ट

रेल के जाल को मजबूत करने की कवायद के क्रम में भारतीय रेलवे ने अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा तक सभी राज्यों की राजधानियों को जोड़ने के अलावा पड़ोसी भूटान तक रेलवे ट्रैक बिछाने की योजना बनाई है. चीन के साथ सीमा विवाद को देखते हुए इस रेलवे लाइन का सामरिक महत्व भी होगा. क्योंकि इनकी मदद से कम समय में सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़ा जा सकेगा.

 

सर्वेक्षण ने पकड़ा जोर : Gulfhindi से बात करते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सब्यसाची डे ने बताया कि विस्तार योजनाओं के तहत अरुणाचल प्रदेश में नई रेलवे परियोजनाओं के लिए रेलवे ने अंतिम स्थान सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है. क्षेत्र में कुछ नई रेलवे परियोजनाओं के निर्माण की भी योजना बनाई गई है.

 

India Bhutan Railway line

कोकराझार से गेलेफू : भारतीय रेल की योजना पड़ोसी देश भूटान तक अपनी रेल लाइनों को ले जाने की है. नई रेलवे लाइन कोकराझार (असम) से भूटान के गेलेफू तक होगी. यह नई रेलवे लाइन लगभग 58 किमी लंबी होगी. प्रवेश लेने वाले भारतीय और अन्य विदेशी नागरोकों की जाँच Gelephu में की जाएगी.

 

भारतीय लोगो को नहीं चाहिए Passport और VISA.

भूटान की यात्रा करने के लिए भारतीय लोगों को पासपोर्ट और VISA की ज़रूरत नहीं है साथ ही साथ आप अपनी हैं सामान्य वोटर ID कार्ड या आधार कार्ड दिखाकर भूटान के सीमा में प्रवेश ले सकते हैं.

RelianceDigital ने लाया SIM Card वाला LAPTOP. इंटरनेट के लिए Wifi का झंझट ख़त्म. 100GB DATA भी मुफ़्त

 

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.