बिना FD बैंक दे रही हैं Savings पर 7% और फिक्स करने पर 9% का Interest Rate. आज रात से लागू
Good FD shagun scheme and Savings Interest Rate: भारत में बढ़ते महँगाई दर के बीच रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ़ से रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी. अब यहाँ बढ़ाएं गए रेपो रेट लोगों को फिक्स डिपॉज़िट पर ज़्यादा ब्याज दे रहे हैं साथ ही साथ देश में लोन जैसे स्कीम अब महंगे […]


Good FD shagun scheme and Savings Interest Rate: भारत में बढ़ते महँगाई दर के बीच रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ़ से रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी. अब यहाँ बढ़ाएं गए रेपो रेट लोगों को फिक्स डिपॉज़िट पर ज़्यादा ब्याज दे रहे हैं साथ ही साथ देश में लोन जैसे स्कीम अब महंगे हो गए हैं लेकिन जो लोग फिक्स डिपॉज़िट इत्यादि में पैसे लगाकर अपने पैसे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए बेहतर समय आ गया है.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Apple ला रहा हैं सस्ता 5G फ़ोन. मात्र 1 शानदार कैमरा से ...
- SAUDI : 150,000 electric cars के उत्पादन और एक्सपोर्ट क...
- 52 प्रतिशत तक ऊपर जा सकते हैं Logistics कंपनियों के ये ...
- इसे भी पढ़ें: Traffic चलान से पहले बस GOV पर भेजे WhatsApp. तुरंत मिल जाएगा RC, DL, Insurance ...
- इसे भी पढ़ें: अरब के लिए शुरू हुई FLIGHT, एकदम सस्ता, मात्र 99 दिरहम में मिलेगा टिकट
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
कितना पैसा फिक्स डिपोजिट में है सुरक्षित.
भारत में सुरक्षित पैसे के लिए लिमिट रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा महज़ 5 लाख तक होता है. चाहे आपका बैंक सरकारी हो या प्राइवेट या चाहे वह छोटा बैंक ही क्यों न हो आपका अधिकतम पैसा 5, लाख ही सुरक्षित रहता है जिसमें आपका ब्याज और मूलधन दोनों शामिल है.
यह भी देख सकते हैं: Federal Bank ने दिया दिवाली तोहफ़ा. Fixed Deposit पर किया 8% का ब्याज, घर से बैठे होगा FD
366 शगुन स्कीम की शुरुआत
भारत के एक यूनिट स्मॉल फिनांस बैंक जिसे यूनिटी बैंक भी कहते हैं ने 366 दिन का फिक्स डिपॉज़िट शुरू किया है जिस पर वह अभी तक का सबसे बेहतरीन ब्याज दर देना शुरू कर दिया है. एक साल एक दिन के लिए फिक्स्ड डिपॉज़िट करने पर यह बैंक अपने ग्राहकों को 7.8 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है साथ ही साथ वरिष्ठ नागरिकों को यह ब्याज 8.3% का दिया जा रहा है.
ऑटो रिन्यू करने वाले ग्राहकों को कुल लाभ का अधिकतम 9.1 प्रतिशत तक हो सकता है जिसमें आपको अपने पैसे दुबारा से बैंक में फिक्स्ड डिपॉज़िट होते जाते हैं.
महज कुछ दिन भी रख सकते हैं आप पैसा.
यूनिटी बैंक में आप अपना फिक्स डिपॉज़िट महज 7 दिन से 14 दिन तक के लिए भी रख सकते हैं जिस पर आपको 4.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा वहीं लंबे समय के लिए आपको 9% तक ब्याज दिया जाएगा.
केवल Savings Account पर 7% का ब्याज
बैंक अपने यहाँ सेविंग्स एकाउंट करने वाले ग्राहकों को प्रति महीने 7% का ब्याज दे रही है. इसके लिए केवल आपको अपने खाते में एक लाख रुपये से ऊपर रखना होंगे.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi