TATA का 7 सीट वाला Sumo आ रहा हैं दुबारा शोरूम में, 2936 CC इंजन के साथ मात्र 6.3 लाख में होगा बिक्री

Tata Sumo New 2022 coming to showrooms again: भारत की भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपना नया गाड़ी लांच करने जा रही है जो लोगों के बजट में और परिवार के लिए भरपूर स्पेस के साथ मार्केट में दोबारा आ रही है. हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 13:00
 0  28
TATA का 7 सीट वाला Sumo आ रहा हैं दुबारा शोरूम में, 2936 CC इंजन के साथ मात्र 6.3 लाख में होगा बिक्री
TATA का 7 सीट वाला Sumo आ रहा हैं दुबारा शोरूम में, 2936 CC इंजन के साथ मात्र 6.3 लाख में होगा बिक्री

Tata Sumo New 2022 coming to showrooms again: भारत की भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपना नया गाड़ी लांच करने जा रही है जो लोगों के बजट में और परिवार के लिए भरपूर स्पेस के साथ मार्केट में दोबारा आ रही है. हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देगी.

 

TATA SUMO था भारत का छोटा हाथी.

मात्र 5.45 लाख रुपए से शुरू होने वाला यह टाटा सुमो लंबे समय तक भारतीय मार्केट में छाया रहा. 2936 सीसी के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाला यह गाड़ी सबके पसंद का था. गाड़ियों के लिए बदल रहे दिन प्रतिदिन के नए नियम के अनुसार गाड़ी BS4 तक आई उसके बाद के अपग्रेड में यह गाड़ी डिस्कंटीन्यू हो गई थी.

आ रहा है इसका नया वर्जन.

टाटा मोटर्स अपने पुराने छोटे हाथी को दोबारा से मार्केट में उतारने जा रहा है जो 7 सीटर गाड़ी होगी. नए गाड़ी का अपग्रेडेड वर्जन काफी कॉम्पिटेटिव बनाया गया है ताकि अन्य गाड़ियों की तुलना में इसकी भी बिक्री तुलनात्मक रूप से की जा सके. गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया हुआ है ताकि लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो.

 

कीमत और माइलेज.

टाटा मोटर्स गाड़ी भी डीजल से चलेगी और इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक जाएगी. यह गाड़ी ऑन रोड सबसे सस्ती हिमाचल प्रदेश के सोलन में उपलब्ध होगी. या गाड़ी 2022 के अंत से पहले कभी भी लांच होगी.

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.