Breaking News: मोहर्रम के मौके पर गया और भागलपुर में जमकर हंगामा, कहीं हुई पत्थरबाजी, तो कहीं बम ब्लास्ट
Breaking News Gaya: बिहार से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में ताजिया जुलूस के दौरान भागलपुर और गया में हिंसक झड़प हुई है। इसके अलावा गया से पत्थरबाजी कि खबरे भी सामने आ रही है. इसमें एक इंस्पेक्टर का सिर भी फूट गया. भागलपुर के नवगछिया में ताजिया जुलूस मक्का तकिया […]

Breaking News Gaya: बिहार से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में ताजिया जुलूस के दौरान भागलपुर और गया में हिंसक झड़प हुई है। इसके अलावा गया से पत्थरबाजी कि खबरे भी सामने आ रही है. इसमें एक इंस्पेक्टर का सिर भी फूट गया. भागलपुर के नवगछिया में ताजिया जुलूस मक्का तकिया बाजार पहुंची, जहां भयंकर धमाका हुआ। जिसमें एक लड़की राधा कुमारी घायल हो गई। वहीं, गया के डुमरिया प्रखंड के बलिया गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थर बाजी हुई, जिसमें एक इंस्पेक्टर का सिर फूट गया, लेकिन इसके बाद पत्थरबाजी नहीं रुकी.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- आत्मविश्वास - देश आज़ाद होने से पहले की एक सत्य घटना
- Umang dev shukla ne Acting me rakkhe apne kadam.
- RBI REPO RATE में बदलाव नया रेट हुआ जारी.
- इसे भी पढ़ें: आपको भी नहीं पता होगी Adhar Card से जुड़ी ये जानकारी, अभी जान लें, नहीं तो होगी जेल
- इसे भी पढ़ें: ‘क्या कानून व्यवस्था की आड़ में विशेष समुदाय पर टारगेट’, नूंह में बुलडोजर एक्शन ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
लड़की के दाहिने आंख में गंभीर चोट
बताया जा रहा, नवगछिया के मक्का ताजिया बाजार में हुए बम ब्लास्ट में लड़की की दाहिने आंख में चोट आई है। जिसके बाद उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया लेकिन, जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस का घेराव कर उसे छुड़ा लिया।
ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प
वहीँ दूसरी ओर गया जिले के बलिया गांव में ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गयी, इस पत्थरबाजी में शेर सिंह के सिर फुट गया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई, जिसके बाद वहां कि स्थिति को कण्ट्रोल किया गया. फ़िलहाल वहां कि स्तिथि सामान्य है. जुलूस को निश्चित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
मक्का तकिया के रहने वाले ग्रामीणों ने कहा कि,’गावं में बिजली नहीं थी तो हम लोग अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी ताजिया जुलूस जा रहा था। उसी में से किसी ने एक बम फेंका, जिससे एक लड़की बुरी तरह घायल हो गई।’
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति हाथ से बाहर न जाए. हालांकि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण ही बनी हुई है. इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी का ब्यान सामने नहीं आ रहा है. फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: Gaya Digest