पटना सहित कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों और दफ्तरों से निकलकर भागे लोग

पटना सहित कई जिलों में भूकंप के झटके  नेपाल के सहित भारत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह घटना बुधवार को 2:52 बजे की है। पटना के अलावा कई और जिलों में झटके महसूस हुए हैं। पटना, गोपालगंज और अन्य जिलों में झटके से लोग खौफ में चले गए थे। […]

GulfHindiGulfHindi public Bot Account ?
11 months ago - 19:00
 0  6
पटना सहित कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों और दफ्तरों से निकलकर भागे लोग
पटना सहित कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों और दफ्तरों से निकलकर भागे लोग

पटना सहित कई जिलों में भूकंप के झटके 

नेपाल के सहित भारत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह घटना बुधवार को 2:52 बजे की है। पटना के अलावा कई और जिलों में झटके महसूस हुए हैं। पटना, गोपालगंज और अन्य जिलों में झटके से लोग खौफ में चले गए थे। हालांकि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। झटके काफी हल्के थे, कई लोगों ने इसे महसूस भी नहीं किया है।

भूकंप का केंद्र नेपाल में था

बताते चलें कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था। गहराई 10 किमी के साथ भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई जा रही है। झटका महसूस होते ही सभी लोग घरों और दफ्तरों से निकल गए। काफी हल्के झटके होने के कारण उन्हें अधिक कुछ महसूस नहीं हुआ लेकिन इतनी ही देर के लिए उनकी जान अटक गई थी। निवासी ऊपरवाले का शुक्र अदा करते दिखें।

Vews World Vews World is an author and website handler for Vews.in, we're sharing here middle-east news stories, poetries, poems, labours news article's and many more. Follow us on twitter @vewshindi