KUWAIT : अब कामगारों को नियुक्ति के लिए देना होगा दो तरह का TEST, शुरू हुआ काम
Kuwait में कामगारों की नियुक्ति टेस्ट के आधार पर की जाएगी Kuwait में अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ जाने के बाद यह फैसला लिया गया था कि अब कामगारों की नियुक्ति टेस्ट के आधार पर की जाएगी। इसके लिए कई प्रोफेशन का भी चुनाव हुआ था जिसमें अगर कोई कामगार काम करने के लिए जाता […]


Kuwait में कामगारों की नियुक्ति टेस्ट के आधार पर की जाएगी
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- अगले विधानसभा सत्र में एससी/एसटी आरक्षण वृद्धि अध्यादेश...
- सीडब्ल्यूसी चुनाव कांग्रेस के लिए अगला बड़ा काम
- सरफराज खान एक युवा खिलाड़ी
- इसे भी पढ़ें: साइट पर ही हुई दो कामगारों की मृत्यु, अब पुलिस करेगी कंपनी के खिलाफ कार्यवाही
- इसे भी पढ़ें: ट्विटर पर ब्लूटिक बचाने की होड़, जालसाजों ने ईमेल भेज शुरू कर दी ठगी, ऐसे करें अ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
Kuwait में अवैध प्रवासियों की संख्या बढ़ जाने के बाद यह फैसला लिया गया था कि अब कामगारों की नियुक्ति टेस्ट के आधार पर की जाएगी। इसके लिए कई प्रोफेशन का भी चुनाव हुआ था जिसमें अगर कोई कामगार काम करने के लिए जाता है तो उसे अपने देश में ही इससे जुड़े टेस्ट को पास करना होगा। PAM के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब Public Authority for Manpower (PAM) ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
फिलहाल केवल चुनिंदा प्रोफेशन के कामगारों का ही टेस्ट लिया जाएगा
बताते चलें कि कहा गया है कि टेस्ट उसी देश में किया जाएगा जो देश अपने कामगारों को कुवैत में भेजना चाहता है। अभी फिलहाल केवल चुनिंदा प्रोफेशन के कामगारों को ही टेस्ट के लिए अनिवार्य किया गया है, धीरे-धीरे बाकी प्रोफेशन पर भी यह नियम लगाया जाएगा।
दो तरह के टेस्ट लिए जाएंगे, एक थियरी दूसरा प्रैक्टिकल
इस दौरान कमागरों से दो तरह के टेस्ट लिए जाएंगे, एक थियरी दूसरा प्रैक्टिकल। प्रैक्टिकल टेस्ट कुवैत में किया जाएगा। कहा गया है कि पहले चरण में नए वर्क परमिट वालों को टारगेट किया जाएगा जिसमें 20 प्रोफेशन को रखा गया है।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi