नये ख़रीदे गये 25 हज़ार गाड़ियों का कटेगा चलान, चेक करें कही आपके भी डीलर ने तो नहीं किया ये गलती

Gulfhindi.com ने अपने खबर में बताया था की जल्द ही नयी गाड़ियाँ लेने वाले लोगो के ऊपर डीलर के गलती के वजह से एक्शन होने वाला हैं. अब यह Action सड़को पर देखने को मिलना शुरू हो गया हैं. नये कैंपेन के तहत गाड़ियों पर एक्शन करना शुरू कर दिया गया हैं. त्योहारी सीजन में […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 13:00
 0  12
नये ख़रीदे गये 25 हज़ार गाड़ियों का कटेगा चलान, चेक करें कही आपके भी डीलर ने तो नहीं किया ये गलती
नये ख़रीदे गये 25 हज़ार गाड़ियों का कटेगा चलान, चेक करें कही आपके भी डीलर ने तो नहीं किया ये गलती

Gulfhindi.com ने अपने खबर में बताया था की जल्द ही नयी गाड़ियाँ लेने वाले लोगो के ऊपर डीलर के गलती के वजह से एक्शन होने वाला हैं. अब यह Action सड़को पर देखने को मिलना शुरू हो गया हैं. नये कैंपेन के तहत गाड़ियों पर एक्शन करना शुरू कर दिया गया हैं.

त्योहारी सीजन में जमकर वाहन बेचने वाले डीलरों पर आरटीओ की चेतावनी का असर नहीं हुआ है। डीलरों ने बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ही वाहनों की डिलीवरी कर दी है। जिससे पोर्टल पर पंजीयन का काम अधूरा रह गया है। इस कारण इनके रजिस्ट्रेशन कार्ड निकलने में देरी हो रही है। बीते अगस्त में वाहन की पंजीयन की व्यवस्था डीलरों के पास चली गई है।

25 हज़ार गाड़ियों पर होगा एक्शन

तब से अब तक करीब 40 हजार वाहन बेचे जा चुके हैं। लेकिन करीब 15 हजार वाहनों पर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा सकी है। जिन वाहनों पर यह प्लेट नहीं लगाई गई है, इनके रजिस्ट्रेशन कार्ड निकालने में परेशानी आएगी। पिछले दिनों आरटीओ प्रदीप शर्मा ने सभी डीलरों को पत्र भी लिखा था कि बिना नंबर प्लेट गाड़ी की डिलीवरी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि नए वाहनों के पंजीयन कार्ड जारी करने में लगातार देरी हो रही है। अब आरटीओ के पास खाली पंजीयन कार्ड आए हैं।

 

RC Book में दिक़्क़त

जब कार्ड की प्रिंटिंग शुरू हुई तो पता चला कि डीलरों की तरफ से सर्वर पर अपडेट ही नहीं किया गया है कि इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हैं कि नहीं। इस कारण इन वाहनों के पंजीयन कार्ड ही नहीं निकल पाए । शाखा प्रभारियों ने इसकी जानकारी आरटीओ को दी तो ताबड़तोड़ सभी डीलरों को पत्र जारी किया गया लेकिन इसका कोई खास असर दिखाई नहीं दिया।

 

 

अब कार्यवाई शुरू

ऐसे गाड़ियों के ऊपर अब कार्यवाई शुरू कर दी गई हैं. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अब रोको टोको अभियान के तहत जुर्माना किया जा रहा हैं. साथ ही साथ Toll Tax पर भी केवल टेम्पररी फ़ास्टैग इशू किया जा रहा हैं या फिर कैश में दोगुना पैसा देना पड़ रहा हैं.

सस्ता हैं BH NUMBER PLATE लेना, मात्र 2 साल का देना हैं टैक्स, सामान्य प्लेट पर लगता हैं 15 साल का पैसा

 

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.