4 गुना होगा इस कम्पनी के शेयर का भाव, सारे एक्स्पर्ट ने कहा 200% तक बढ़ने से कोई नही रोक सकता
दुनियाभर में इस बढ़ती मंहगाई और मंदी की आशंकाओं भारतीय शेयर बाजार पर बुरा असर डाला। ऐसे में सवाल उठता है कि इस समय किस स्टॉक पर निवेश करना सही रहेगा? इस उठा-पटक के दौर में एक्सपर्ट की भूमिका काफी अहम हो जाती है। गुड रिटर्न की एक रिपोर्ट में ब्रोकेरेज Ventura Securities ने उम्मीद […]


दुनियाभर में इस बढ़ती मंहगाई और मंदी की आशंकाओं भारतीय शेयर बाजार पर बुरा असर डाला। ऐसे में सवाल उठता है कि इस समय किस स्टॉक पर निवेश करना सही रहेगा? इस उठा-पटक के दौर में एक्सपर्ट की भूमिका काफी अहम हो जाती है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- आज चंद्र ग्रहण के बाद जरूर करें यह काम, दूर होगी सारी प...
- दिल्ली से टेकऑफ करते Indigo के विमान में लगा आग, Full E...
- सऊदी में अब अपना पैसा ऐसे रखें सुरक्षित, बस एक क्लिक और...
- इसे भी पढ़ें: नक़ली चाँदी मात्र 800 रुपए किलो, असली चाँदी 60 हज़ार रुपए किलो, 6 तरीक़े से कोई ...
- इसे भी पढ़ें: UAE में रहने वाले तीन भारतीय 100 सबसे अमीरों की सूची में हुए शामिल, खरबों में है...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
गुड रिटर्न की एक रिपोर्ट में ब्रोकेरेज Ventura Securities ने उम्मीद जताई है कि Irb Infrastructure डेवलपर्स के शेयरों में आने वाले समय में 200 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिल सकती है।
एनएसई में कंपनी गुरुवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 2.90 प्रतिशत की उछाल के साथ 243.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी के शेयर का भाव 729 रुपये के लेवल तक जा सकता है। इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग भी मिला है। Ventura Securities की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर अगले 30 महीने में नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं।
कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
पिछले 5 साल के दौरान कंपनी के शेयर के भाव 3.05 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, तीन साल पहले जिस किसी ने कंपनी पर दांव खेला होगा उसका रिटर्न अबतक 261 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। साल भर पहले जिस किसी ने कंपनी पर भरोसा जताया होगा उसे अभी 0.69 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा होगा। साल 2022, में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9.63 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एनएसई में कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 345.85 रुपये है।
कंपनी हाइवे बनाने का काम करती है। Irb Infrastructure का हेडक्वार्टर मुंबई में है।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi