दादी ने सामान्य कीमत पर खरीदा था फूलदान, पोते ने नीलामी कर जीते 74 करोड़ रुपए, लोगों ने प्राचीन समझकर बढ़ा दी कीमत
मामला हो गया उल्टा किसी भी चीज की नीलामी के दौरान उसके अनमोल, प्राचीन और दुर्लभ होने के आधार पर उसकी कीमत तय की जाती है। आपने ऐसे कई किस्से भी सुने होंगे जिनमें किसी व्यक्ति के द्वारा बेहद ही कम कीमत में कोई वस्तु लाई जाती है लेकिन बाद में जब उस वस्तु की […]


मामला हो गया उल्टा
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- गराज में साइट पर लगी भयंकर आग, 9 भारतीय समेत 1 बांग्लाद...
- Reliance से 30 प्रतिशत तक कमाई का आया मौक़ा. आज ही कंपन...
- दुबई संग पूरे UAE में 3 दिन का छुट्टी. केवल गुरुवार तक ...
- इसे भी पढ़ें: रियाद से सोना लेकर आने वाले भारतीयों को AIRPORT पर पकड़ा गया, सारा सामान बरामद, ...
- इसे भी पढ़ें: Honda Activa 125cc शोरूम से केवल 3999 रुपये में ले जाने का मौक़ा, सही दाम और पूर...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
किसी भी चीज की नीलामी के दौरान उसके अनमोल, प्राचीन और दुर्लभ होने के आधार पर उसकी कीमत तय की जाती है। आपने ऐसे कई किस्से भी सुने होंगे जिनमें किसी व्यक्ति के द्वारा बेहद ही कम कीमत में कोई वस्तु लाई जाती है लेकिन बाद में जब उस वस्तु की असली कीमत लोगों को पता चलती है तो उसने होश उड़ जाते हैं। मात्र कुछ रुपए में खरीदी गई वस्तु करोड़ों की निकल जाती है। लेकिन यह मामला ठीक उलट है। यहां पर कई करोड़ में खरीदी गई वस्तु केवल सामान्य कीमत की निकली। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
करीब 4000 गुना अधिक में बिका फूलदान
पेरिस में Osenat Auction House की ओर से एक चीनी फूलदान की नीलामी में वह फूलदान अपने मालिक को करोड़पति बना गया और जिसने इसे खरीद उसकी किस्मत खराब कही जा सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि फूलदान अपने वास्तविक कीमत से करीब 4000 गुना ज्यादा में बिकने वाला है जबकि इसमें ऐसी कोई खासियत नहीं थी। इसके लिए खरीददार ने 74 करोड़ रुपए दिए।
क्यों हो गई यह गलती?
दरअसल, लोगों ने इसे 18वीं सदी का समझ लिया और उसके हिसाब से इसकी कीमत बढ़ती गई और करोड़ों में पहुंच गई। यह बेचने वाले ने अपने दादी के घर से लिया था। यह दुर्लभ बिल्कुल भी नहीं है और मात्र 30 साल पुराना है, किसी अच्छी दुकान पर इस फूलदान का पीस आसानी से मिल जायेगा। इसे व्यक्ति की दादी ने बेहद ही सामान्य कीमत में खरीद था। इससे अधिक साल पुरानी चीजें किसी को भी अपने घर में आसनी से मिल जायेंगे। यह बेचने वाली की किस्मत का कमाल कहा जा सकता है जो उसके इस Tianqiuping फूलदान को लोगों ने ऐतिहासिक समझा और इसे 74 करोड़ में खरीद लिया।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi