Airport के जैसा Railway Station पर भी मिलने लगा Credit Card Lounge Access. चाय, ख़ाना सब फ्री में.
हम सभी को ट्रेन से सफर करना अच्छा भी लगता है. लेकिन कई बार आप रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर समय से काफी पहले पहुंच जाते हैं और प्लेटफॉर्म पर समय बिताना पड़ता है. ऐसे में आप देश के चुनिंदा स्टेशनों पर बने रेलवे लाउंज (Railway Lounge) में इंटरनेट, खाना-पीना के साथ अपना टाइम बिता […]


हम सभी को ट्रेन से सफर करना अच्छा भी लगता है. लेकिन कई बार आप रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर समय से काफी पहले पहुंच जाते हैं और प्लेटफॉर्म पर समय बिताना पड़ता है.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- यूपी के कन्नौज में मदद के लिए घायल नाबालिग के रोने के र...
- पैगंबर मोहम्मद ﷺ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा के लिए...
- पुरानी Innova आयी सेल में. 8 लाख रुपये में ले जाए गाड़ी...
- इसे भी पढ़ें: फखरपुर हजरत बाबा गुलाम ताहा शाह: सालाना उर्स मुबारक हजरत बाबा गुलाम ताहा शाह फखर...
- इसे भी पढ़ें: TVS iQube Electric निकला पेट्रोल गाड़ी जैसा भरोसेमंद. पेट्रोल खर्चे के EMI में आ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
ऐसे में आप देश के चुनिंदा स्टेशनों पर बने रेलवे लाउंज (Railway Lounge) में इंटरनेट, खाना-पीना के साथ अपना टाइम बिता सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि आपको रेलवे लाउंज एक्सेस (Railway Lounge Access) की सुविधा फ्री में मिल सकती है.
कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा कई क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं. यह एक ऐसी सुविधा थी जो कभी प्रीमियम हुआ करती थी लेकिन अब एंट्री लेवल के कार्ड के लिए भी उपलब्ध है. दूसरी ओर, अब क्रेडिट कार्ड के जरिए रेलवे लाउंज एक्सेस की भी सुविधा मिलती है. अगर आप अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो रेलवे लाउंज में यात्रा से पहले आराम कर सकते हैं.
रेलवे लाउंज में मिलती हैं ये सुविधाएं-
- आगमन के समय के आधार पर नाश्ता या लंच या डिनर
- रेलवे लाउंज में 2 घंटे स्टे की सुविधा
- फ्री वाई-फाई
- वातानुकूलित सीटिंग
- पत्रिकाएं और अखबार
- कॉफी और चाय (अनलिमिटेड)
मार्केट के पॉपुलर क्रेडिट कार्ड जिन पर मिलती है रेलवे लाउंज एक्सेस की सुविधा-
मार्केट में ऐसे कई क्रेडिट कार्ड हैं जो यह बेनिफिट प्रदान करते हैं. रेलवे लाउंज ऑपरेटर द्वारा नॉन-रिफंडेबल कार्ड वैलिडेशन चार्ज के रूप में 2 रुपये का ट्रांजैक्शन किया जाएगा. यहां उन बेस्ट क्रेडिट कार्डों की लिस्ट दी गई है जो फ्री रेलवे लाउंज एक्सेस प्रदान करते हैं.
- IDFC First Bank Millennia/Classic/Select/Wealth Credit Cards
- ICICI Bank Coral Credit Card
- IRCTC SBI Platinum Card
- IRCTC SBI Card Premier
- IRCTC BoB Rupay Credit Card
- HDFC Bank Rupay IRCTC Credit Card
- MakeMyTrip ICICI Bank Platinum Credit Card
- MakeMyTrip ICICI Bank Signature Credit Card
- ICICI Bank Rubyx Credit Card
रेलवे लाउंज की सूची (सोर्स- irctctourism)
- ट्रैवलर्स एग्जीक्यूटिव लाउंज- नई दिल्ली – प्लेटफार्म नंबर 16
- एग्जीक्यूटिव लाउंज- नई दिल्ली – प्लेटफार्म नंबर 1
- एग्जीक्यूटिव लाउंज- मदुरै – प्लेटफॉर्म नंबर 1
- एग्जीक्यूटिव लाउंज- जयपुर – प्लेटफार्म नंबर 1
- एग्जीक्यूटिव लाउंज- आगरा – प्लेटफार्म नंबर 1
- एग्जीक्यूटिव लाउंज- अहमदाबाद – प्लेटफार्म नंबर 1
- एग्जीक्यूटिव लाउंज- वाराणसी – प्लेटफार्म नंबर 1
- एग्जीक्यूटिव लाउंज- सियालदह – प्लेटफार्म नंबर 1
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi