एटीएम के होल्डर में फेविक्विक, फंस जाता है ग्राहकों का CARD, फिर मदद का बहाना कर उड़ा लेते हैं रुपए
एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगाकर लोगों को बनाते थे शिकार आजकल लोग एटीएम का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसके बिना काम भी नहीं चलेगा। इसी सिलसिले में जालसाजी का एक मामला सामने आया है। आरोपी एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगाकर लोगों के ठगी करते थे। एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सीओ […]


एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगाकर लोगों को बनाते थे शिकार
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Hero Electric और Okinawa मार्केट से बाहर. OLA, Ather, T...
- कार कम्पनी ने महिला पर इंजन खराब करने का आरोप लगाया, उल...
- भारतीयों को खूब भा रहा है यह iPhone, सबसे ज्यादा बिका द...
- इसे भी पढ़ें: PPF की मैच्योरिटी के बाद अब क्या करना सही? निवेश या निकालना क्या है फायदेमंद, जा...
- इसे भी पढ़ें: iPhone रखने वाले लोगो को लिये आया Update. मिलेगा JIO का free 5G Welcome नेटवर्क ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
आजकल लोग एटीएम का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसके बिना काम भी नहीं चलेगा। इसी सिलसिले में जालसाजी का एक मामला सामने आया है। आरोपी एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगाकर लोगों के ठगी करते थे। एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सीओ इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि गिरोह का सरगना पिंटू कुमार गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। वहीं सैफ अख्तर और फैजान पटना बिहार के रहने वाले हैं, जो अब गौतमबुद्धनगर के चोटपुर गांव रहते हैं।
कैसे फंसते थे लोगों को ?
वह एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगा देते थे और जब लोगों का कार्ड फंस जाता था तो आस पास ही घूम रहे आरोपी मदद का झूठा बहाना लेकर आ जाते थे। आरोपी परेशान व्यक्ति के पास तुरंत पहुंच जाते थे। बातों ही बातों में उसका पिनकोड पता कर लेते थे फिर कार्ड बदलकर पैसे निकालकर फुर्र हो जाते थे। इसके अलावा इन्होंने एटीएम में अपना नंबर लिख रखा था, जिसपर कार्ड फंसने के बाद हड़बड़ी में लोग फोन भी कर देते थे।
आप रहें सावधान
आपको एटीएम से पैसा निकालने का समय बहुत ही सावधान रहना चाहिए। कोशिश करें कि उसे एटीएम में जाए जहां पर सुरक्षा गार्ड मौजूद हो। अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड को दें और वहां से हटे नहीं और ना ही किसी को एटीएम के अंदर आने दे। एटीएम या बैंक से जुड़े किसी तरह के परेशानी या मामले में किसी अनजान की सहायता न लें।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi