Flipkart ने शुरू किया 2022 मॉडल AC बेचना. मात्र 19999 में Split Inverter Air Conditioner ले जाइए

गर्मियों का सीजन खत्म होने के साथ ही सर्दियों के सीजन में आहट देनी शुरू कर दी हैं और इसी बीच ऑनलाइन सेल्स में अब गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले फ्रिज एसी कूलर इत्यादि पर अच्छे Offer प्रस्तुत किए जा रहे हैं ताकि 2022 का स्टॉक खाली किया जा सके. Flipkart Air Conditioner Sale लगाया. Flipkart में […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 13:15
 0  6
Flipkart ने शुरू किया 2022 मॉडल AC बेचना. मात्र 19999 में Split Inverter Air Conditioner ले जाइए
Flipkart ने शुरू किया 2022 मॉडल AC बेचना. मात्र 19999 में Split Inverter Air Conditioner ले जाइए

गर्मियों का सीजन खत्म होने के साथ ही सर्दियों के सीजन में आहट देनी शुरू कर दी हैं और इसी बीच ऑनलाइन सेल्स में अब गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले फ्रिज एसी कूलर इत्यादि पर अच्छे Offer प्रस्तुत किए जा रहे हैं ताकि 2022 का स्टॉक खाली किया जा सके.

Flipkart Air Conditioner Sale लगाया.

Flipkart में अपने ब्रांड MarQ के एयर कंडीशन पर Offer लगाया है जिसके तहत आपको Star Split Inverter AC महज ₹19999 में उपलब्ध हो जाएगा. सेल में एयर कंडीशन का दाम ₹21490 रखे गए हैं लेकिन इस पर चल रहे Bank और कार्ड के Offer को मिलाने के उपरांत इसका प्रभावी दाम ₹19999 आ रहा है इसके लिए आपको Axis Bank Flipkart Credit Card का इस्तेमाल करना होगा.

Cooler और Fridge पर भी चल रहा है Offer.

Samsung से लेकर कई अन्य बड़े ब्रांड के रेफ्रिजरेटर अभी Flipkart पर काफी कम एमआरपी पर बेचे जा रहे हैं साथ-साथ उस पर कार्ड का डिस्काउंट Offer भी चल रहा है जिसके जरिए आप वहां 12 हज़ार से 14 हज़ार की रेंज में अच्छा 200 लीटर तक के कैपेसिटी वाले रेफ्रिजरेटर खरीद सकते हैं.

Flipkart पर हमेशा चलता है यह Offer.

अगर आप Flipkart से अक्सर खरीदारी करते हैं तो आपको Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए आवेदन कर लेना चाहिए इस कार्ड के जरिए आप हमेशा Flipkart पर 5% अतिरिक्त बचत के भागीदार होंगे जिस पर किसी प्रकार की लिमिट नहीं होती है. यह Offer सालों भर Flipkart और Axis Bank के सहयोग से चलते रहता है.

Hands on Experience with Axis Bank Flipkart Credit Card – CardExpert

अरब में ड्राइवर, क्लर्क समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी और सुविधाएं, ऐसे करें आवेदन

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.