आपको भी नहीं पता होगी Adhar Card से जुड़ी ये जानकारी, अभी जान लें, नहीं तो होगी जेल
Adhar Card: आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए आधार सबसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज़ों में से एक है. इसके बिना कोई भी काम होना संभव नहीं है। हर ज़रूरी काम इसके बिना अटक जाता है. हर छोटे से छोटे कामों के लिए Aadhar Card की मांग की जाती है. Adhar Card में हमारी […]

Adhar Card: आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए आधार सबसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज़ों में से एक है. इसके बिना कोई भी काम होना संभव नहीं है। हर ज़रूरी काम इसके बिना अटक जाता है. हर छोटे से छोटे कामों के लिए Aadhar Card की मांग की जाती है. Adhar Card में हमारी सारी जानकारी जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि के साथ साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स भी इसमें शामिल होती है. जिसके चलते इसका गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना रहता है. इसके गलत इस्सतेमाल को रोकने के लिए सरकार कड़ी सिक्योरिटी लगा रखी है, लेकिन कई बार कड़ी सिक्योरिटी के बावजूद भी आधार कार्ड में दी गई जानकारी का गलत इस्तेमाल हो जाता है। अगर आपके आधार कार्ड का उपयोग गलत काम के लिए किया जाता है तो आपको जेल की सज़ा भी हो सकती है.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, 5 जजों ने फै...
- 23- Nov Stocks to buy list
- "नवीन पीढी" गहरी नींद आ गई थी।बेटे की आवाज आई, पापा
- इसे भी पढ़ें: UAE Mobile Recharge : UAE में कराएं आधी कीमत पर फ़ोन रिचार्ज , du, Etisalat दे रह...
- इसे भी पढ़ें: Breaking News: मोहर्रम के मौके पर गया और भागलपुर में जमकर हंगामा, कहीं हुई पत्थर...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
Adhar Card अपडेट रखना ज़रूरी
इसी वजह से आधार में दर्ज सभी जानकारियों को अपडेट रखना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है। हम सबने कभी न कभी सुना होगा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के दौरान OTP की मांग की जाती है। दरअसल आधार का OTP भी आधार प्रमाणीकरण का इस्तेमाल करने पर एक सरल और प्रभावी तरीका है। ध्यान रखें कि किसी प्रकार की भी OTP किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करें। आप अपना आधार रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर भी स्कैन और जांच कर सकते हैं। कई बार आपके मोबाइल पर आधार से जुड़े काम के लिए ओटीपी आते हैं। इसीलिए ज़रूरी है की आपके आधार से आपका ही नंबर लिंक हो.
लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी ऐसे प्राप्त करें-
आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं आप इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं और अगर लिंक नहीं है तो आप इस प्रक्रिया का पालन कर आधार लिंक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर जाएं.
- वहां जाकर सत्यापित मोबाइल और मेल पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आप वेरिफाई मोबाइल पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको कैप्चा दर्ज करना होगा। एंटर करना होगा और अगर आपका नंबर एंटर किया है तो नंबर दिखेगा और अगर नहीं डाला है तो नंबर नहीं दिखेगा.
अगर आपका मोबाइल नंबर नहीं दिखता है, आप उसे जाकर अपडेट करलें। मोबाइल नंबर आप घर बैठे ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं.
घर बैठे ऐसे करें Adhar Card update
ऑनलाइन Adhar Card अपडेट करने के लिए आपको इन प्रकिया का पालन करना होगा –
Step 1: सबसे पहले आधार सेवा की साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
Step 2: साईट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ का विकल्प खुलेगा.
Step3: यहां ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें.
Step 4: एड्रेस चेंज के लिए ‘address’ विकल्प सेलेक्ट करें और ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें.
Step 5: यहां जरूरी डॉक्युमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
Step 6: इन सारे स्टेप को फॉलो करने के बाद एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जेनरेट हो जाएगा. जिसे आप ट्रैकिंग के लिए सेव रख लें.
प्रक्रिया पूरी होते ही आप अपने मोबाइल नंबर पर एक मैसेज रिसीव करेंगे. जिसके बाद आपका आधार अपडेट हो जायेगा.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: Gaya Digest