भारत Gulf Reporter

भाजपा ने बनाई विवादित बयान देने वाले नेताओं की हिट लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 50 नेताओ की हिट लिस्ट तैयार की है आईटी सेल की मदद से भाजपा ने 50 नेताओ की हिट लिस्ट बनाई है जिसमे 2014 से 2022 तक दिए गई 5200 बयानों में 3800 बयान बेहद अपातिजनक हैं।

Furkan S Khan Furkan S Khan
जून 7, 2022 - 05:25 PM
 0  106

1. भाजपा को आखिर ऐसा क्यों करना पड़ा?

दरअसल पिछले दिनों भाजपा की एक राष्ट्रीय परवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल बहस पर पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करदी थी जिससे देश में विरोध चल हो रहा था की देखते देखते आग की तरह खड़ी देशों तक पहुंच गया।

खड़ी देशों सहित दुनिया के 29 देशों ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर भारत से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा था, जिसमे ऑर्गेनाइजेशन आफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) की कड़ी प्रतिक्रिया सामिल थी, हालाकि भारत ने आईसीसी के बयान को बेबुनियाद बताते हुए नकार दिया

आइए जानते हैं भाजपा के उन नेताओं के बारे में जो मुसलमानों से करते हैं बे इंतहा नफरत और भाजपा की विवादित बयानों की हिट लिस्ट में भी हैं सामिल।

ये चहरे हैं जो मुसलमानों से नफरत जाहिर करने में कोई मौका नहीं छोड़ते

2. गिरिराज सिंह पाकिस्तान भेजने वाले नेता

गिरिराज सिंह पाकिस्तान भेजने वाले नेता
गिरिराज सिंह पाकिस्तान भेजने वाले नेता

वैसे तो भाजपा में ऐसे कई नेता रहे हैं जिन्होंने भारत छोड़कर मुसलमानों या मुसलमान समर्थकों को पाकिस्तान जाने को कहा है पर दो नेता खास तौर पर अपने ऐसे ही बयानों के लिए जाने जाते हैं.

गिरिराज सिंह इस समय मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं इनके हाथ लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय है. ताजा तरीन मामला ये है राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा का जिसमें ये कह रहे हैं कि राहुल गांधी तो मानसरोवर गए ही नहीं.

गिरिराज सिंह चर्चित हैं अपने पाकिस्तान वाले बयान को लेकर, गिरिराज सिंह भारतीयों और गैरभारतीयों के बीच भेद बहुत अच्छे से बता सकते हैं. 2014 में ही गिरिराज सिंह ये कह चुके हैं कि जो मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं उन्हें इलेक्शन के बाद पाकिस्तान जाना पड़ेगा. हालांकि, वो किसी को भेज नहीं पाए, लेकिन बयान खूब दिए थे. इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी पर भी विवादित बयान दिया था और कहा था कि अगर वो फिरंगी नहीं होती तो क्या कांग्रेस उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुनती? वैसे तो गिरिराज सिंह ने ऐसे कई विवादित बयान दिए हैं जिन्हें लिखा जा सकता है पर ये अहम हैं.

3. विनय कटियार मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने पर तुले रहते हैं

विनय कटियार मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने पर तुले रहते हैं
विनय कटियार मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने पर तुले रहते हैं

दूसरे नेता विनय कटियार. भाजपा के एमपी ये दिग्गज नेता भी भारतीय लोगों को पाकिस्तान भेजने पर तुले रहते हैं. विनय कटियार का कहना है कि, मुसलमानों की इस देश में कोई जरूरत नहीं है और उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.' विनय कटियार के बारे में मैं आपको बता दूं कि इन्होंने ही बजरंग दल की स्थापना की थी और उसके प्रेसिडेंट भी हैं.

भाजपा में कुछ ऐसे नेता हैं जो लगातार स्कूल के सब्जेक्ट जैसे इतिहास और विज्ञान पर बात करते हैं और उनकी बातों से ऐसा लगता है कि स्कूल वालों को ये सब्जेक्ट पढ़ाने बंद कर देने चाहिए.

4. बिपलब देब विज्ञान और इतिहास की बातें करने वाले नेता

बिपलब देब विज्ञान और इतिहास की बातें करने वाले नेता
बिपलब देब विज्ञान और इतिहास की बातें करने वाले नेता

भाजपा में कुछ ऐसे नेता हैं जो लगातार स्कूल के सब्जेक्ट जैसे इतिहास और विज्ञान पर बात करते हैं और उनकी बातों से ऐसा लगता है कि स्कूल वालों को ये सब्जेक्ट पढ़ाने बंद कर देने चाहिए.

बिपलब देब

अगर हम विज्ञान के बारे में बात करते हैं तो त्रिपुरा के सीएम बिपलब देब का नाम न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. 'पानी में ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए बत्तख को तैराएं', 'महाभारत काल में भी इंटरनेट और पेनड्राइव थे', 'जो लोग सरकार के बारे में बुरा भला कहते हैं उनके नाखून उखाड़ देने चाहिए. हर घर में गाय होनी चाहिए, ग्रैजुएट्स को दूध का धंधा करना चाहिए जिससे वो 10 साल में 10 लाख कमा सकें, ऐश्वर्या राय भारतीय ब्यूटी है डायना हेडेन नहीं

ये सभी बिपलब देब के बयान हैं और बिना किसी शक के त्रिपुरा के सीएम तेज़ी से भाजपा के सबसे विवादित नेताओं में शुमार हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें भाजपा का पप्पू भी कह रहे हैं.

5. संगीत सोम ताज महल के इतिहास पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं

संगीत सोम ताज महल के इतिहास पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं
संगीत सोम ताज महल के इतिहास पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं

भाजपा एमएलए संगीत सोम की. संगीत सोम की इतिहास में बहुत दिलचस्पी रहती है और शायद यही वजह है कि वो ताज महल के इतिहास पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. संगीत सोम ने कहा है कि ताज महल को गद्दारों ने बनाया था और उसे भारतीय इतिहास का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता है.

संगीत सोम ने कहा कि शाहजहान जिसने अपनी पत्नी के लिए ताज महल बनाया था उसने अपने पिता को कैद में रखा, ये हिस्ट्री का फैक्ट गलत है और सच तो ये था कि शाहजहान को खुद उनके बेटे औरंगजेब ने कैद में रखा था.

6. विजय रूपाणी, नारद मुनी पौराणिक कथाओं के गूगल थे.

विजय रूपाणी, नारद मुनी पौराणिक कथाओं के गूगल थे.
विजय रूपाणी, नारद मुनी पौराणिक कथाओं के गूगल थे.

विजय रूपाणी भी तकनीक और पौराणिक कथाओं को जोड़ने में पारंगत निकले. विजय रूपाणी ने कहा था कि नारद मुनी दरअसल पौराणिक कथाओं के गूगल थे.

भाजपा में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है जो अपनी हिंसक प्रवृति के लिए जाने जाते हैं. वैसे ही गाहे-बगाहे किसी न किसी वायरल वीडियो में भाजपा के कुछ नेता आम जनता पर अत्याचार करते दिख जाते हैं (हर वीडियो पर यकीन न करिएगा कुछ फेक भी होते हैं.

7. तेजिंदर सिंह बग्गा फर्जी ट्वीट करने वाले

तेजिंदर सिंह बग्गा फर्जी ट्वीट करने वाले
तेजिंदर सिंह बग्गा फर्जी ट्वीट करने वाले

तेजिंदर सिंह बग्गा कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ते हैं मुसलमानों और गैर भाजपा नेताओं के खिलाफ नफरत फ़ैलाने में, हालही में इनके पंजाब में एफआईआर दर्ज हुई थी अरविंद केजरीवाल के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर, लेकिन भाजपा नेता होने की वजह से इनके ऊपर कोई कारवाई नहीं होती है, ये हमेशा अपने विवादित बयानों से मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं।

8. यति नरसिंघानंद सरस्वती इस्लाम को मिटाने का सपना

यति नरसिंघानंद सरस्वती इस्लाम को मिटाने का सपना
यति नरसिंघानंद सरस्वती इस्लाम को मिटाने का सपना

दुनिया भर से इस्लाम को मिटा देने का सपना देखने वाले यति नरसिंघानंद सरस्वती मुसलमानों के खिलाफ जहर तो उगलते ही हैं परंतु ये कभी कभी हिंदुओ को भी आनफ सानफ गलियां देते नजर आते हैं।

9. कपिल मिश्रा, विवादों का मसीहा

कपिल मिश्रा, विवादों का मसीहा
कपिल मिश्रा, विवादों का मसीहा

आम आदमी पार्टी से निकाले जाने के बाद भाजपा में सामिल हुई कपिल मिश्रा हमेशा मुसलमानों और के खिलाफ हमेशा जहर उगलते रहते हैं भाजपा नेता होने के कारण इनपर कोई कररराई नहीं होती है, पिछले साल इनके एक विवादित बयान और प्रोटेस्ट से दिल्ली में हिंसा भड़क गए थी हालाकि इनका कुछ भी नहीं हुआ।

10. साध्वी प्राची, नाम सुंदर कारनामे बड़े

साध्वी प्राची, नाम सुंदर कारनामे बड़े
साध्वी प्राची, नाम सुंदर कारनामे बड़े

साध्वी नाम ऐसा की सुन के मन को सांती आ जाए, पर हम बात कर रहे हैं साध्वी प्राची की अपने बेहूदा बयानों से मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली साध्वी प्राची जब भी अपना मुंह खोलती हैं सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ जहर होता है, ये तो सभी जानते हैं।

11. साक्षी महाराज भाजपा सांसद

साक्षी महाराज भाजपा सांसद

भाजपा सांसद साक्षी महाराज के कई सौ ऐसे बयान हैं जो समाज और धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं इनके ऐसे जहरीले बयान इंटरनेट पर मौजूद हैं जिससे मानव जाति ही नहीं दूसरे ग्रह की जाति भी शरमा जाए, साक्षी महाराज संविधान की सपथ लेने वाले देश का कानून बनाने वाले इनके ऊपर खुद ही तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज है, ये अक्सर मुसलमानों को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं


Furkan S Khan Subscriber

This account is a Pro Subscriber on Vews.in! Enjoy exclusive benefits and premium features. Upgrade your membership to Pro today and unlock even more exciting content and perks. Subscribe now and elevate your Vews.in experience!

Furkan S Khan Founder and author at vews.in Follow us for the latest updates about Indian expatriates around the world, especially those who are working in gulf countries. Send your stories at furkan@vews.in