1000 Km रेंज वाली यह हाइड्रोजन कार, 5 सेकंड में 100 Kmph की रफ्तार, चार्जिंग वाला झंझट भी नहीं
कांसेप्ट कार माकिना विजन पेश किया गया कांसेप्ट कार माकिना विजन को लॉन्च कर दिया गया है। एक तरह से फ्यूचर कार है जिसके सामने अभी दुनिया की प्रिय बनने जा रही इलेक्ट्रिक कारों EV की कोई विसात नहीं रह जायेगी। इसे हाइड्रोजन से चलाया जाएगा। आपको पता है कि वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली […]


कांसेप्ट कार माकिना विजन पेश किया गया
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- वीडियो: गाजियाबाद में ईंट से कुचला गया शख्स का सिर
- UAE : सोशल मीडिया के जरिए नौकरी देने के नाम पर फंसा रही...
- डिग्री नहीं थी तो हुई मुसीबत, 15,724 प्रवासियों को छोड़...
- इसे भी पढ़ें: व्यक्ति के घर में मिला 100 करोड़ का नीलम पत्थर, विशेषज्ञों ने भी कहा आज तक ऐसा न...
- इसे भी पढ़ें: अब इलेक्ट्रिक कारें 2 से 3 लाख में ही ले जाएं अपने घर, भारतीय मंत्री का बड़ा ऐलान
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
कांसेप्ट कार माकिना विजन को लॉन्च कर दिया गया है। एक तरह से फ्यूचर कार है जिसके सामने अभी दुनिया की प्रिय बनने जा रही इलेक्ट्रिक कारों EV की कोई विसात नहीं रह जायेगी। इसे हाइड्रोजन से चलाया जाएगा। आपको पता है कि वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली कारों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। विश्वभर की कंपनियों में यह किसी रेस की तरह हो गया है।
हाइड्रोजन से चलेगी यह कार
बताते चलें कि फ्रेंच कार निर्माता होपियम (Hopium) ने हाल ही में अपनी कॉन्सेप्ट कार माकिना विजन (Machina Vision Concept) को पेरिस मोटर शो में पेश कर दिया है। हाइड्रोजन को अभी फिलहाल सबसे स्वच्छ इंधन माना जा रहा है। यह कार इसी से चलेगी। कार में दो हाइड्रोजन फ्यूल टैंक हैं।
620 मील यानी तकरीबन 1000 Km का रेंज
इलेक्ट्रिक मोटर 493 Bhp की पॉवर देगा, यह एक फार्मूला-1 रेस कार के बराबर है। 5 सेकंड में 100 Kmph की रफ्तार तक जा सकता है। हाइड्रोजन खत्म होने के बाद इसे फिर से भरा जा सकेगा। यह भी जान लें कि एक बार टंकी फूल होने के बाद यह कार 620 मील यानी तकरीबन 1000 Km का रेंज देगी।
क्या होगी कीमत?
हालांकि अभी कार की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत 1,20,000 यूरो (97 लाख रुपये) हो सकती है। कम्पनी ने तो बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसके लिए 656 यूरो यानी तकरीबन 53,000 रुपये ले रही है। उत्पादन शुरू होते ही ग्राहकों को डिलीवरी की जाएगी।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi