फिर से बढ़ गया FD RATES. कोटक महिंद्रा बैंक में किया जमा तो मात्र 365 दिन में ही मिल जाएगा नया Interest

भारत के प्रमुख बैंकों में शुमार कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने Fixed Deposit पर ब्याज दरें बढ़ा दिया है. बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने के लिए भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में हाल ही में बढ़ोतरी किया था जिसके उपरांत प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने अपने FD पर […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
10 months ago - 17:45
 0  6
फिर से बढ़ गया FD RATES. कोटक महिंद्रा बैंक में किया जमा तो मात्र 365 दिन में ही मिल जाएगा नया Interest
फिर से बढ़ गया FD RATES. कोटक महिंद्रा बैंक में किया जमा तो मात्र 365 दिन में ही मिल जाएगा नया Interest

भारत के प्रमुख बैंकों में शुमार कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने Fixed Deposit पर ब्याज दरें बढ़ा दिया है. बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने के लिए भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में हाल ही में बढ़ोतरी किया था जिसके उपरांत प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने अपने FD पर ब्याज दरें बहुत शुरू कर दिया है.

 

महज 1 साल तक का कर सकते हैं FD

अगर आप छोटे समय के लिए FD करना चाहते हैं और बढ़िया ब्याज दर हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए Kotak Mahindra Bank में अब सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है. पहले जहां ब्याज दरें अधिकतम 5% तक पहुंच पा रही थी वहीं अब यह ब्याज दरें 7% तक आसानी से मिल रही हैं.

बैंक के द्वारा जारी किए गए जानकारी के अनुसार आज 9 नवंबर से महज 365 दिन का डिपॉजिट करने के साथ हूं लोगों को 6.92% तक का ब्याज मिल सकेगा.

 

 

5 लाख रुपये तक है सुरक्षित.

भारत में इंश्योरेंस स्कीम के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से ₹500000 तक रजिस्टर्ड बैंक में आपका पैसा सुरक्षित रहता है. आपको बताते चलें की ₹500000 का लिमिट मूलधन और ब्याज दोनों को मिलाकर होता है.

आपको बताते चलें कि हाल ही में एक्सिस बैंक संग अलग-अलग बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाए थे.

FD Investment : समय से पहले तोड़नी पड़ी फिक्स तो देना पड़ जाता है जुर्माना, जानिए कितना

जहां तक बात करें स्मॉल फाइनेंस बैंक की तो आप यहां पर 8% तक का ब्याज दर आसानी से हासिल कर सकते हैं.

आपके साथ में 2000 का नोट इसलिए नहीं दिख रहा हैं. 3 साल पहले ही सरकार ने नये नोट को बंद कर दिया हैं छापना

Private Finance Company जैसे Shri Ram Finance इत्यादि 9% से ऊपर का ब्याज लोगों को मुहैया करा रहे हैं.

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.