फिर से बढ़ गया FD RATES. कोटक महिंद्रा बैंक में किया जमा तो मात्र 365 दिन में ही मिल जाएगा नया Interest
भारत के प्रमुख बैंकों में शुमार कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने Fixed Deposit पर ब्याज दरें बढ़ा दिया है. बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने के लिए भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में हाल ही में बढ़ोतरी किया था जिसके उपरांत प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने अपने FD पर […]


भारत के प्रमुख बैंकों में शुमार कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने Fixed Deposit पर ब्याज दरें बढ़ा दिया है. बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने के लिए भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में हाल ही में बढ़ोतरी किया था जिसके उपरांत प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने अपने FD पर ब्याज दरें बहुत शुरू कर दिया है.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- मात्र 2975 रुपये देकर ले जाये Electric Scooty. नहीं लगे...
- महंगे रिचार्ज से हैं परेशान! तो मात्र 275 रुपए में ढाई ...
- पशु पालने वालों के लिए नोटिस जारी, काटने या गंदगी फैलान...
- इसे भी पढ़ें: UAE में ENTRY के लिए अब इस ऐप की जरूरत नहीं, सारी पाबंदियां हटाई गई
- इसे भी पढ़ें: अरब में स्पॉन्सर समेत कामगारों ने किया ऐसा काम कि लगा लाखों का जुर्माना, आप रहें...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
महज 1 साल तक का कर सकते हैं FD
अगर आप छोटे समय के लिए FD करना चाहते हैं और बढ़िया ब्याज दर हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए Kotak Mahindra Bank में अब सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है. पहले जहां ब्याज दरें अधिकतम 5% तक पहुंच पा रही थी वहीं अब यह ब्याज दरें 7% तक आसानी से मिल रही हैं.
बैंक के द्वारा जारी किए गए जानकारी के अनुसार आज 9 नवंबर से महज 365 दिन का डिपॉजिट करने के साथ हूं लोगों को 6.92% तक का ब्याज मिल सकेगा.
5 लाख रुपये तक है सुरक्षित.
भारत में इंश्योरेंस स्कीम के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से ₹500000 तक रजिस्टर्ड बैंक में आपका पैसा सुरक्षित रहता है. आपको बताते चलें की ₹500000 का लिमिट मूलधन और ब्याज दोनों को मिलाकर होता है.
आपको बताते चलें कि हाल ही में एक्सिस बैंक संग अलग-अलग बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाए थे.
FD Investment : समय से पहले तोड़नी पड़ी फिक्स तो देना पड़ जाता है जुर्माना, जानिए कितना
जहां तक बात करें स्मॉल फाइनेंस बैंक की तो आप यहां पर 8% तक का ब्याज दर आसानी से हासिल कर सकते हैं.
Private Finance Company जैसे Shri Ram Finance इत्यादि 9% से ऊपर का ब्याज लोगों को मुहैया करा रहे हैं.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi