इस अरब देश में अब बिना VISA के ही करें यात्रा, इन खास लोगों के लिए नया नियम, देखिए अपडेट

बॉर्डर से प्रवेश की अनुमति मिली लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार GCC residents को सभी बॉर्डर से प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। वह आसानी से ओमान में प्रवेश कर सकते हैं। बिजनेस, टूर, या फिर किसी भी मकसद से ओमान में जाना चाहते हैं तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 18:00
 0  9
इस अरब देश में अब बिना VISA के ही करें यात्रा, इन खास लोगों के लिए नया नियम, देखिए अपडेट
इस अरब देश में अब बिना VISA के ही करें यात्रा, इन खास लोगों के लिए नया नियम, देखिए अपडेट

बॉर्डर से प्रवेश की अनुमति मिली

लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार GCC residents को सभी बॉर्डर से प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। वह आसानी से ओमान में प्रवेश कर सकते हैं। बिजनेस, टूर, या फिर किसी भी मकसद से ओमान में जाना चाहते हैं तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

बॉर्डर पर ही दिया जाएगा वीजा 

हालांकि, लोगों को बॉर्डर पर पहुंचते ही वीजा की जरूरत पड़ेगी। जो पहुंचते ही वहीं पर दिया जाएगा। ओमान एयरपोर्ट के द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि उन सभी GCC residents को प्रवेश की अनुमति है जिनके पास वैध रेजिडेंस और वर्क वीजा है जिसे UAE, Bahrain, Kuwait, Saudi Arabia या Qatar के इमीग्रेशन अधिकारियों के द्वारा जारी किया गया हो। वीजा प्रवेश के बाद एक निश्चित शुल्क लेकर दिया जाएगा।

  • ध्यान रहे कि रेजिडेंस वीजा कम से कम तीन महीने तक वैध रहना चाहिए। यह जरूरी नहीं है कि वह अपने देश से ही ओमान में एंट्री कर रहे हो। यात्री जो अलग अलग प्रोब्लम की वजह से ओमान में जाने के इच्छुक हैं उनके लिए यह खुशखबरी है।
  • कहा गया है कि सभी जीसीसी नागरिक किसी भी कमर्शियल पर्पस से ओमान में प्रवेश कर सकते हैं।
  • यह जरूरी नहीं कि वह अपने रेजिडेंस कंट्री से ही ओमान में प्रवेश करे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्हें GCC देशों से ही आने की जरूरत नहीं है, वह दूसरे भी किसी देश से ओमान में प्रवेश कर रहे हैं तो यह नियम लागू होगा।
  • इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों का वीजा कम से कम 3 महीने के लिए वैध होना चाहिए।

 

 

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.