Flipkart लाया SAMSUNG के साथ सबसे सस्ता 5G मोबाइल. 9500 का हैं Discount और सबके बजट में फिट

Flipkart SAMSUNG Galaxy F23 5G on sale now: विश्व की बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने 5G फोन को भारत में लॉन्च करना शुरू कर दिया है. भारत में आपको बताते चलें कि 5G नेटवर्क की सुविधाएं जल्द ही जनवरी से पूरे देश भर में उपलब्ध होनी शुरू हो जाएंगी. इस उपलब्धता के साथ […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 09:00
 0  10
Flipkart लाया SAMSUNG के साथ सबसे सस्ता 5G मोबाइल. 9500 का हैं Discount और सबके बजट में फिट
Flipkart लाया SAMSUNG के साथ सबसे सस्ता 5G मोबाइल. 9500 का हैं Discount और सबके बजट में फिट

Flipkart SAMSUNG Galaxy F23 5G on sale now: विश्व की बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने 5G फोन को भारत में लॉन्च करना शुरू कर दिया है. भारत में आपको बताते चलें कि 5G नेटवर्क की सुविधाएं जल्द ही जनवरी से पूरे देश भर में उपलब्ध होनी शुरू हो जाएंगी. इस उपलब्धता के साथ ही 4G मोबाइल सुविधाएं आउटडेटेड हो जाएंगी.

 

Flipkart ने लाया सबसे सस्ता 5G Mobile

Flipkart ने SAMSUNG के साथ साझेदारी करके अपने प्लेटफार्म पर SAMSUNG Galaxy F23 5G को लिस्ट किया है जो की एक्सक्लूसिव केवल इस प्लेटफार्म पर ही मूल्य पर बिकेगा. इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं वहीं 4GB RAM के साथ इस फोन के RAM को आप फोन के मेमोरी से 12 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

 

9500 रुपये का है डिस्काउंट

5000mh लिथियम आयन बैटरी के साथ बेहतरीन बैकअप वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर महज 13499 रुपए के डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध हो गया है हालांकि इसका एमआरपी 22999 है और Flipkart इस पर सीधा ₹9500 की छूट दे रही है.

जानिए Best Offer 5G Mobile Flipkart के बारे में, मात्र 550 रुपये में मिल जाएगा फ़ोन

Flipkart ने इस मोबाइल की खरीदारी के लिए नया Exchange Offer भी जारी किया है जिसके तहत इस मोबाइल के खरीदारी के लिए आप अपना पुराना मोबाइल देकर एक ₹12950 तक का छूट प्राप्त कर सकते हैं. अगर कोई उपभोक्ता ऐसे छूट का फायदा लेना चाहता है तो उसे इस नए 5G फोन के लिए महज ₹550 देने होंगे.

SAMSUNG Galaxy F23 5G (Forest Green, 128 GB)

 

क्या है अन्य Flipkart Offer.

इस फोन की खरीदारी के लिए Flipkart ने सिटी बैंक के साथ पार्टनरशिप के जरिए लोगों को 10% तक का अतिरिक्त लाभ दिया है साथ ही साथ Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के कस्टमर के लिए 5% अनलिमिटेड कैशबैक की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

 

 

सबसे सस्ता 5G फोन

किसी बड़े और अच्छे फ्रेंड के फोन की बात करें तो सैमसंग का यह मोबाइल फोन सबसे सस्ता और टेक्नोलॉजी में काफी कॉम्पिटेटिव है. फोन के कैमरे से लेकर RAM बढ़ाने तक की फीचर काफी शानदार हैं.

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.