देश में मिला बड़ा हीरा और सोने का खान, सरकार कर चुकी है खुदाई शुरू, सस्ता होगा Gold और Diamond
क्षेत्र में सोने का भण्डार मिला है छत्तीसगढ़ के बाघमारा (सोनाखान) क्षेत्र में सोने का भण्डार मिला है। केंद्र सरकार ने 2016 में नीलामी के बाद इस खदान को वेदांता समूह को दिया था। सूत्रों की मानें तो 2700 किलोग्राम सोने के भंडार यहां से प्राप्त हुए है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद, महासमुंद और बस्तर जिले […]


क्षेत्र में सोने का भण्डार मिला है
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- SSY Interest Rate : बेटियों के लिए बड़ा तोहफा, सरकार अब...
- सऊदी अरब के 5 हवाई अड्डा टॉप लिस्ट में शामिल, नागरिक उड...
- चक्रवात सीतांग ने भारत को बचाया, बांग्लादेश पहुंचा
- इसे भी पढ़ें: अब किरायदारों पर पड़ी मार, लगा 18 फीसदी GST चार्ज, जानिए क्या कहा सरकार ने
- इसे भी पढ़ें: Flipkart, Amazon को TATA और Reliance ने किया पीछे, 90 हज़ार का Apple Laptop मात्...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ के बाघमारा (सोनाखान) क्षेत्र में सोने का भण्डार मिला है। केंद्र सरकार ने 2016 में नीलामी के बाद इस खदान को वेदांता समूह को दिया था। सूत्रों की मानें तो 2700 किलोग्राम सोने के भंडार यहां से प्राप्त हुए है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद, महासमुंद और बस्तर जिले में पहले ही हीरे और सोने की मौजूदगी के संकेत मिले हैं।
भूपेश सरकार ने हीरे और सोने की खोज की शुरुवात भी की थी
बताते चलें कि नवंबर 2019 में भूपेश सरकार ने हीरे और सोने की खोज की शुरुवात भी की थी। इलाकों में सिल्वर और कॉपर की भी मिल सकते हैं। जीएसआई द्वारा किए गए अध्ययन चौकाने वाले हैं। कहा गया है कि महासमुंद जिले के बसना, चंद्रखुरी, बड़ा डोंगरी और जमनीडीह, चपिया गांव, शिशुपाल पहाड़ी क्षेत्र के लिमऊगुड़ा, जम्हारी, मल्दा, माल, साजापाली और कांदाडोंगरी, रूपाली धाम अंदुकुरी में सोना मिल सकता है।
लगभग 13 लाख कैरेट हीरों के दबे होने का अनुमान है
माना जा रहा है कि देश के कुल हीरा भंडार का 28.26 पर्सेंट प्रदेश में होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में लगभग 13 लाख कैरेट हीरों के दबे होने का अनुमान है। आने वाले दिनों में इसकी पुष्टि होती जायेगी। उर्दना, तारापुर, जैमुरा, कोड़ातराई, रेंगाली, देवलसुरा, तेतला व आसपास के क्षेत्रों में किए गए सर्वे में भी हीरे होने की संभावना है
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi