सऊदी में कामगारों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई शुरू, वेतन करीब 3 लाख तक फिक्स किया गया

कामगारों के वेतन की अधिकतम सीमा फिक्स सऊदी में घरेलू कामगारों के वेतन की अधिकतम सीमा को फिक्स कर दिया है। इसके अलावा सऊदी से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर फिलीपींस की कामगारों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। The Ministry of Human Resources and Social Development ने कहा है कि […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 16:45
 0  7
सऊदी में कामगारों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई शुरू, वेतन करीब 3 लाख तक फिक्स किया गया
सऊदी में कामगारों की नियुक्ति प्रक्रिया हुई शुरू, वेतन करीब 3 लाख तक फिक्स किया गया

कामगारों के वेतन की अधिकतम सीमा फिक्स

सऊदी में घरेलू कामगारों के वेतन की अधिकतम सीमा को फिक्स कर दिया है। इसके अलावा सऊदी से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर फिलीपींस की कामगारों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। The Ministry of Human Resources and Social Development ने कहा है कि फिलिपिंस के घरेलू कामगारों का अधिकतम वेतन SAR 17288 (Rs 3,76,461.01) तय किया गया है।

सऊदी और फिलीपींस के बीच 13 सितंबर को साइन की गई थी जिसके तहत घरेलू कामगारों को सऊदी में काम के लिए भेजा जा सकता है। कहा गया था कि यह प्रक्रिया 7 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगी।

फिलीपींस के अलावा बाकी देशों से आने वाले घरेलू कामगारों की अधिकतम वेतन सीमा भी तय है

बताते चलें कि फिलीपींस के अलावा बाकी देशों से आने वाले घरेलू कामगारों की अधिकतम वेतन सीमा भी तय है। जैसे कि Uganda का SAR 9500, Thailand का SAR 10000, Kenya का SAR 10,870, और Bangladesh का SAR 13,000. सभी कंपनियों से अपील की गई है कि इन नियमों का पालन करें।

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.