फखरपुर की अजीम सख्सियतों में से एक डॉक्टर समसुद्दीन वारसी साहब का इंतकाल हो गया है
फखरपुर की अजीम सख्सियतों में से एक कांग्रेस पार्टी के नेता डॉक्टर समसुद्दीन वारसी साहब शनिवार 2 सितंबर 2023 को इस दुनिया को अलविदा कह गई, सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स ने पोस्ट कर जानकारी दी।

मरहूम डॉक्टर समसुद्दीन साहब गरीबों के हमदर्द के तौर पर जाने जाते थे गरीबों का फ्री इलाज करते थे आज तक 1 रुपया गरीब लोगो से नहीं लिया है, समसुद्दीन साहब की शख्सियत का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है उन्हे गांव दिहात के लोग गरीबों का मसीहा कहते थे, स्वर्गीय डॉ समसुद्दीन साहब गरीबों का मुफ्त में इलाज किया करते थे इसीलिए वह गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाते थे और कांग्रेस पार्टी के नेता भी थे।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- छोटे भाई की याद में भावुक हुवे लड्डन नेता
- फखरपुर : तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत, म...
- सऊदी अरब सड़क हादसे में एक भारतीय की मौत, सैय्यद नदीम अ...
- इसे भी पढ़ें: सांसदी चुनाव 2024: सुनो देशवासियों सांसद का चुनाव आगया है
- इसे भी पढ़ें: Name Poll: इन 10 नाम में से कौन सा नाम बेस्ट है
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
स्वर्गीय डॉ समसुद्दीन के ऊपर कई बार सही दावा न दे पाने का इल्जाम भी लग चुका है पर इससे परे वो इलाज करना बंद नहीं किए अपनी निजी क्लीनिक पर ही इलाज किया करते थे।
स्वर्गीय डॉ समसुद्दीन साहब फखरपुर से दो से तीन बार कांग्रेस पार्टी से चुनाव भी लड़ चुके हैं और वो अंतिम सांस तक कांग्रेस के ही नेता रहे हैं कांग्रेस का ही समर्थन करते रहे हैं।
मुझे याद है बचपन में मेरे इक बार कुत्ता ने काट लिया था उस टाइम 16 इंजेक्शन लगते थे और ये इंजेक्शन सिर्फ अस्पताल में मिलते थे बड़ी रकम लेकर दिया जाता था उस समय हमारे चांद चच्चा ने अस्पताल से इंजेक्शन निकलवा के दिया और वो सारे 16 इंजेक्शन समसुद्दीन साहब ने फ्री में लगाई एक पैसा भी नहीं लिया और दवाई मुफ्त में दिया करते थे.
हम सब बचपन से देखते आ रहे हैं मरहूम कभी गरीबों से पैसे नहीं लेते थे मरहूम के पिता भी हाजी साहब भी बहुत ही नेक शख्सियत के थे उन्हें फखरपुर में हर कोई जानता है नूरानी चहरा और नूरानी सफेद दाढ़ी थी जो उन्हे देखता था देखता ही रह जाता था।
Furkan S Khan Subscriber
This account is a Pro Subscriber on Vews.in! Enjoy exclusive benefits and premium features. Upgrade your membership to Pro today and unlock even more exciting content and perks. Subscribe now and elevate your Vews.in experience!
Disclaimer
Account Role
This article has been posted by the Admin, in this blog content is fully trusted. Profile