Meesho और JIOMART ने लाया नया 90% ऑफ़र, Flipkart, Amazon पर रह गये मात्र ये डिस्काउंट वाले सामान
Flipkar, Amazon, JioMart, TataNeu sale today: के महा सेल के बाद अब दिवाली सेल खत्म हो चुका है. लोगों को हर तरीके की खरीदारी का मौका ऑनलाइन प्लेटफार्म से मिला. मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य सारे सामान इस Sale के हिस्से रहे. लेकिन अब नए खरीदारी करने वाले लोगों के लिए क्या विकल्प […]


Flipkar, Amazon, JioMart, TataNeu sale today: के महा सेल के बाद अब दिवाली सेल खत्म हो चुका है. लोगों को हर तरीके की खरीदारी का मौका ऑनलाइन प्लेटफार्म से मिला. मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य सारे सामान इस Sale के हिस्से रहे. लेकिन अब नए खरीदारी करने वाले लोगों के लिए क्या विकल्प हैं इसके बारे में जानिए.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Flipkart पर आज हैं MOTOROLA के फ़ोन सेल का अंतिम दिन. 20...
- युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 12 वी पास जल्द करें आवेदन, 1...
- चुनाव आयोग के पास मुफ्त उपहार जैसे मुद्दों को विनियमित ...
- इसे भी पढ़ें: Federal Bank ने दिया दिवाली तोहफ़ा. Fixed Deposit पर किया 8% का ब्याज, घर से बैठ...
- इसे भी पढ़ें: चक्रवात सितरंग के भीषण चक्रवाती तूफान बनने की संभावना
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
Meesho ने लाया रिकॉर्ड तोड़ने वाला सेल.
सारे सेल खत्म होने के उपरांत फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा के द्वारा फंडिंग प्राप्त कंपनी Meesho ने लोगों के लिए सबसे सस्ते MRP पर सामान बेचने का सेल लॉन्च किया है. प्लेटफार्म पर दी गई जानकारी के अनुसार लोग महज ₹49 से अपनी शॉपिंग शुरू कर सकते हैं और साथ ही साथ मुक्त डिलीवरी का फायदा ले सकते हैं.
सबसे ज्यादा ऑफर और डिस्काउंट कपड़े और घर के उपयोग में होने वाले सामानों पर हैं जिसका MRP से 90% तक छूट देकर बेचा जा रहा है.
Flipkart पर क्या चल रहे हैं अब Offer.
दिवाली सेल खत्म होने के बाद फ्लिपकार्ट ने बोनांजा ऑफर शुरू किया है जिसके तहत टेलीविजन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर बेहतर डिस्काउंट उपलब्ध कराए गए हैं. इस ऑफर में आप बेहतरीन एचडी एलइडी टीवी महज ₹7000 में ले सकते हैं.
वहीं फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने वाले लोगों को एसबीआई कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Amazon पर क्या चल रहा अब Offer.
अमेजॉन पर खरीदारी करने वाले लोगों को लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर छूट दिए जा रहे हैं. इसका लाभ लेने के लिए लोग सामान्य रूप से अमेजॉन की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और होम पेज पर ही ऑफर सेक्शन देख सकते हैं.
अमेजॉन वेबसाइट पर अमेजन का आईसीआईसीआई बैंक कार्ड रहने से 5% तक अनलिमिटेड डिस्काउंट मुहैया कराया जा रहा है जिस में अधिकतम डिस्काउंट की कोई लिमिट नहीं है.
JIOMART offers में जानिए क्या चल रहा है.
JIOMART ने अपने ग्राहकों के लिए अपने सारे ऑफर आज 24 अक्टूबर तक रखे हैं जिसके जरिए आप जिओमार्ट पर चल रहे सारे प्रोडक्ट की खरीदारी जिओमार्ट के ऑफर के अंदर कर सकते हैं और एसबीआई कार्ड धारकों को 10% अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मुहैया कराया जा रहा है.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi