100 डिब्बों वाली शानदार ट्रेन में ऐसे करें सफर, सबसे लंबी होने का रिकॉर्ड प्राप्त

सौ डिब्बे वाली ट्रेन ने मचाया धमाल क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे अगर सौ डिब्बों वाली ट्रेन चला दे तो यात्रियों को कितनी आसानी होगी। इस ट्रेन में हज़ारों सीटें होंगी और एक साथ कई लोग आसानी से यात्रा कर पाएंगे। इसके साथ पूरी दुनिया में सबसे लम्बा ट्रेन बनने का गौरव भी […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 10:35
 0  8
100 डिब्बों वाली शानदार ट्रेन में ऐसे करें सफर, सबसे लंबी होने का रिकॉर्ड प्राप्त
100 डिब्बों वाली शानदार ट्रेन में ऐसे करें सफर, सबसे लंबी होने का रिकॉर्ड प्राप्त

सौ डिब्बे वाली ट्रेन ने मचाया धमाल

क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे अगर सौ डिब्बों वाली ट्रेन चला दे तो यात्रियों को कितनी आसानी होगी। इस ट्रेन में हज़ारों सीटें होंगी और एक साथ कई लोग आसानी से यात्रा कर पाएंगे। इसके साथ पूरी दुनिया में सबसे लम्बा ट्रेन बनने का गौरव भी प्राप्त होगा। स्विट्ज़रलैंड की रेलवे कंपनी ने यह कारनामा कर दिखाया है जिसकी तारीफ सभी की जुबां पर है।

बताते चलें कि स्विटरलैंड की रेहतीयन रेलवे कंपनी ने बीते शनिवार को 1. 9 किलोमीटर लम्बी ट्रेन चलाने का दावा किया है।

आइये जानते हैं कि ट्रेन की खास बात क्या है 

इस ट्रेन को दुनिया का सबसे लम्बा ट्रेन होने का दावा किया जा रहा है। इस ट्रेन में 4550 सीटें हैं। जैसा कि पहले ही बताया गया है इस ट्रेन में 100 डिब्बे हैं। दुनियाभर के पर्यटकों ने इस ट्रेन रूचि दिखाई है और सरकार भी यात्रियों को आकर्षित करना चाहती है।

इस ट्रेन को 7 ड्राइवर मिलकर चलाएंगे और यह 22 सुरंगों और 48 पुलों के लिए प्रसिद्ध है। यह स्विट्जरलैंड के सबसे बेहतरीन मार्गों में से एक है। इस यात्रा में एक घंटे का समय लगेगा।

 

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.