बैंक का eKYC नहीं करवाने वाले लोगो को सरकार नहीं करेगी पैसे ट्रांसफ़र. नये नियम से पड़ा लाखों लोगो पर असर
अब तक बिना केवाईसी (पहचान एवं पात्रता) के केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दे रही थी और किसान भी बिना दिक्कत सालाना 6 हजार रु. ले रहे थे. मगर अब ऐसा नहीं होगा. केंद्र सरकार ने दिसंबर में दी जाने वाली अनुदान की दूसरी किस्त से पहले ई-केवाईसी करने का निर्णय किया है. इस […]


अब तक बिना केवाईसी (पहचान एवं पात्रता) के केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दे रही थी और किसान भी बिना दिक्कत सालाना 6 हजार रु. ले रहे थे. मगर अब ऐसा नहीं होगा. केंद्र सरकार ने दिसंबर में दी जाने वाली अनुदान की दूसरी किस्त से पहले ई-केवाईसी करने का निर्णय किया है. इस निर्णय का असर राज्य 21 लाख किसानों पर पड़ेगा, क्योंकि उनका ई-केवाईसी अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- OMAN से Éclair चॉकलेट में सोना छुपाकर ला रहा था भारतीय ...
- नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में पाकिस्तान में कैद ...
- बिना PASSPORT के ही इन देशों में करें यात्रा, आधार और V...
- इसे भी पढ़ें: विदेश से 61 किलो सोना लेकर आ गया Airport पर. सस्ता मिलने पर भी Gold लाने का लिमि...
- इसे भी पढ़ें: इस ट्रेन में जिंदगीभर करें FREE यात्रा, रेलवे ने दे दी है यात्रियों को सौगात, नह...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
इनमें सबसे ज्यादा 1 लाख 73 हजार बोगस लाभार्थी सोलापुर जिले से संबंधित हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 31 मार्च 2019 को शुरू की गई थी. योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में 6000रु. की राशि तीन किस्तों में जमा कराई जाती है.
पहले इस योजना के आरंभ में सभी को अनुदान दिया जाता था, लेकिन बाद में उसमें बदलाव किया गया. सरकार ने कहा कि आयकर भरने, सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी और बड़े किसानों को यह अनुदान नहीं दिया जाएगा उस हिसाब से सभी किसानों से ई-केवाईसी पूरा करने के लिए कहा गया है.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi