Toyota ने लाया सस्ता CNG गाड़ी. 28 के माईलेज वाला मज़बूत गाड़ी मात्र 25 हज़ार में हो रहा हैं बुक

जापान की वाहन निर्माता टोयोटा (Toyota) ने बुधवार को अपनी पहली सीएनजी कार Glanza CNG लॉन्च की और साथ ही कंपनी ने घोषणा की कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को भी सीएनजी के साथ लॉन्च किया जाएगा.   मात्र 25 हज़ार में बुकिंग यह भारत में पहली मिडसाइज एसयूवी है जिसे फैक्ट्री […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
11 months ago - 09:20
 0  6
Toyota ने लाया सस्ता CNG गाड़ी. 28 के माईलेज वाला मज़बूत गाड़ी मात्र 25 हज़ार में हो रहा हैं बुक
Toyota ने लाया सस्ता CNG गाड़ी. 28 के माईलेज वाला मज़बूत गाड़ी मात्र 25 हज़ार में हो रहा हैं बुक

जापान की वाहन निर्माता टोयोटा (Toyota) ने बुधवार को अपनी पहली सीएनजी कार Glanza CNG लॉन्च की और साथ ही कंपनी ने घोषणा की कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को भी सीएनजी के साथ लॉन्च किया जाएगा.

 

मात्र 25 हज़ार में बुकिंग

यह भारत में पहली मिडसाइज एसयूवी है जिसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है और 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसे बुक किया जा सकेगा.

Maruti ने भी लाया XL6 का CNG

सीएनजी किट के लिए इस गाड़ी में मारुति-सोर्स किए गए 1.5-लीटर K15C, चार-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जाएगा और बता दें यही इंजन मारुति अर्टिगा और XL6 सीएनजी में भी मिलता है. कंपनी ने Hyryder CNG की पावर फिगर की जानकारी नहीं दी लेकिन जानकारी के मुताबिक यह इंजन XL6 में CNG मोड में 88hp और 121.5Nm जेनरेट करता है.

 

कंपनी के मुताबिक सीएनजी वेरिएंट सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और टोयोटा की मानें तो सीएनजी किट के साथ यह एसयूवी 28.10 किमी/किग्रा तक माइलेज देगी.

 

कंपनी ने बताया कि Hyryder CNG इस एसयूवी के मिड-स्पेक S और G ट्रिम्स में पेश की जाएगी. इसका जी ट्रिम फुल-एलईडी हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंबिएंट लाइटिंग और साइड एंड कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स धांसू फीचर्स से लैस है. Hyryder CNG के बाद मारुति भी अपनी Grand Vitara का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है.

 

बता दें कि मारुति की ग्रैंड विटारा एसयूवी टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर ही आधारित हैऔर इनके पेट्रोल वेरिएंट में हाइब्रिड का फीचर भी कंपनी की ओर से दिया गया है. यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 28Kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है.

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.