Toyota ने लाया सस्ता CNG गाड़ी. 28 के माईलेज वाला मज़बूत गाड़ी मात्र 25 हज़ार में हो रहा हैं बुक
जापान की वाहन निर्माता टोयोटा (Toyota) ने बुधवार को अपनी पहली सीएनजी कार Glanza CNG लॉन्च की और साथ ही कंपनी ने घोषणा की कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को भी सीएनजी के साथ लॉन्च किया जाएगा. मात्र 25 हज़ार में बुकिंग यह भारत में पहली मिडसाइज एसयूवी है जिसे फैक्ट्री […]


जापान की वाहन निर्माता टोयोटा (Toyota) ने बुधवार को अपनी पहली सीएनजी कार Glanza CNG लॉन्च की और साथ ही कंपनी ने घोषणा की कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) को भी सीएनजी के साथ लॉन्च किया जाएगा.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- OMAN में दो कामगारों ने शुरू कर दिया था अवैध काम, मौके ...
- बिहार के इस स्कूल में बच्चों के फीस की जगह लिया जाता है...
- पैगंबर मोहम्मद ﷺ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा के लिए...
- इसे भी पढ़ें: वाहन चालको को तोहफ़ा. नहीं लगेगा किसी भी प्रकार इन रूटो पर TOLLTAX. 2034 तक नहीं...
- इसे भी पढ़ें: Tiago से भी सस्ता Electric Car देश में हुआ लॉंच. मोटरसाइकिल जैसा होगा कार का सफ़र
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
मात्र 25 हज़ार में बुकिंग
यह भारत में पहली मिडसाइज एसयूवी है जिसे फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है और 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसे बुक किया जा सकेगा.
Maruti ने भी लाया XL6 का CNG
सीएनजी किट के लिए इस गाड़ी में मारुति-सोर्स किए गए 1.5-लीटर K15C, चार-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जाएगा और बता दें यही इंजन मारुति अर्टिगा और XL6 सीएनजी में भी मिलता है. कंपनी ने Hyryder CNG की पावर फिगर की जानकारी नहीं दी लेकिन जानकारी के मुताबिक यह इंजन XL6 में CNG मोड में 88hp और 121.5Nm जेनरेट करता है.
कंपनी के मुताबिक सीएनजी वेरिएंट सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और टोयोटा की मानें तो सीएनजी किट के साथ यह एसयूवी 28.10 किमी/किग्रा तक माइलेज देगी.
कंपनी ने बताया कि Hyryder CNG इस एसयूवी के मिड-स्पेक S और G ट्रिम्स में पेश की जाएगी. इसका जी ट्रिम फुल-एलईडी हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंबिएंट लाइटिंग और साइड एंड कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स धांसू फीचर्स से लैस है. Hyryder CNG के बाद मारुति भी अपनी Grand Vitara का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सकती है.
बता दें कि मारुति की ग्रैंड विटारा एसयूवी टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर ही आधारित हैऔर इनके पेट्रोल वेरिएंट में हाइब्रिड का फीचर भी कंपनी की ओर से दिया गया है. यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 28Kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है.
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi