Flipkart का स्टॉक हटाओ ऑफर ने मचाई धूम, ऐसे पाएं 30 हज़ार कम में iPhone
iPhone 13 Mini पर बेजोड़ छूट अगर आप अभी फिलहाल आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। मिली जानकारी के अनुसार iPhone 13 Mini पर बेजोड़ छूट का लाभ उठाकर आप आईफोन अपने नाम कर सकते हैं। iPhone 12 Mini और iPhone 13 Mini अंतिम कॉम्पैक्ट iPhone […]


iPhone 13 Mini पर बेजोड़ छूट
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- 46 फीसदी भारतीय मानते हैं पीएम मोदी की खबरों को पक्षपात...
- ट्विटर पर ब्लूटिक बचाने की होड़, जालसाजों ने ईमेल भेज श...
- Toyota ने बंद कर दिया अपना 8 लाख वाला Mini Fortuner. के...
- इसे भी पढ़ें: 15 रुपये का शेयर हुआ 350 गुना. ख़रीदने वाले हुए करोड़पति. अभी 2500 रुपये से ऊपर ...
- इसे भी पढ़ें: Flipkart ने शुरू किया 5G फ़ोन का पहला सेल, 6 बेहतरीन फ़ोन आये offer में
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
अगर आप अभी फिलहाल आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। मिली जानकारी के अनुसार iPhone 13 Mini पर बेजोड़ छूट का लाभ उठाकर आप आईफोन अपने नाम कर सकते हैं। iPhone 12 Mini और iPhone 13 Mini अंतिम कॉम्पैक्ट iPhone हैं, जिसकी खरीददारी की जा सकती हैं क्योंकि ऐप्पल ने अपनी “मिनी” सीरीज के स्मार्टफ़ोन को बंद कर दिया है।
ऐसे उठाएं छूट का लाभ
यह भी कारण है कि अब स्टॉक हटाने के लिए भी बड़ी छूट दी जा रही है। अगर आप सारे शर्तों को पूरा करेंगे तो इस फोन को 30,410 कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं। iPhone 13 Mini 128GB की एमआरपी 64,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट के द्वारा इसपर 15 फीसदी यानी कि 9,910 रुपए की छूट दी जा रही है। जिसके बाद इसकी कीमत 54,990 रह जाती है।
पुराना फोन बचाएगा पैसे
इसके अलावा अगर आपका पुराना फोन अच्छा हुआ तो उसपर आपको 20,500 रुपये तक की छूट मिल जायेगी। यानि कि अगर आपके पास पुराना फोन अच्छी स्थिति में है और सारी शर्तों को पूरा करता है तो यह आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के बाद 20,500 रुपये तक कम करा देगा। यानी कि अब iPhone 13 Mini की कीमत घटाकर 34,490 रुपये हो जायेगी। अब आते हैं कार्ड पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर 5 फीसदी की छूट देता है। यह सारे छूट को जोड़ दिया जाए तो आपको यह आईफोन 30,410 कम कीमत में मिल जायेगा।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi