TVS और Amazon आये साथ. मात्र 80 हज़ार में 100 किमी से ज़्यादा रेंज वाला स्कूटी निकला सबसे शानदार

भारत की अपनी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS MOTORS अब Amazon के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल का नया सफर शुरू करने जा रही है. इस सफर में दोपहिया और वाहन तीन पहिया वाहन बड़ी संख्या में सड़कों पर उतारेंगे. TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर निकला जबरदस्त. अन्य कंपनियों की तुलना में इस मॉडल ने लोगों को […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
10 months ago - 12:05
 0  9
TVS और Amazon आये साथ. मात्र 80 हज़ार में 100 किमी से ज़्यादा रेंज वाला स्कूटी निकला सबसे शानदार
TVS और Amazon आये साथ. मात्र 80 हज़ार में 100 किमी से ज़्यादा रेंज वाला स्कूटी निकला सबसे शानदार

भारत की अपनी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS MOTORS अब Amazon के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल का नया सफर शुरू करने जा रही है. इस सफर में दोपहिया और वाहन तीन पहिया वाहन बड़ी संख्या में सड़कों पर उतारेंगे.

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर निकला जबरदस्त.

अन्य कंपनियों की तुलना में इस मॉडल ने लोगों को बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ सही दाम और मजबूत ही दिया जिसके वजह से या कंपनी की सबसे शानदार गाड़ी रही. इस गाड़ी ने महज ₹80000 में उपलब्ध होकर 100 किलोमीटर से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज दिया.

10000 गाड़ियां Amazon के साथ जाएंगे.

Amazon ने TVS Motors के साथ पार्टनरशिप कर महज 3 साल में कुल 10000, 2 पहिया वाहन और तीन पहिया वाहन खरीदेगा और इसे डिलीवरी कोरियर एजेंट को सौंपा देगा. इसने नए कदम से जहां कार्बन उत्सर्जन कम होगा वही पेट्रोल के खर्चे से भी डिलीवरी वाले लड़कों को मुक्ति मिलेगी.

 

आम लोगों के लिए होगा शानदार सफर.

नए पार्टनरशिप के तहत देशभर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और टीवीएस के सर्विस सेंटर इत्यादि में बढ़ोतरी होगी जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के रखरखाव से संबंधित सारी समस्याएं खत्म होंगी और इसका उपलब्धता और आसान और आम होगा.

 

Mahindra ख़ाली कर रही हैं Bolero का पुराना स्टॉक. 42 हज़ार का Discount के साथ जानिए नया क़ीमत

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.