Post ऑफिस का यह धांसू स्कीम, मात्र 50 रूपये जमा कीजिए और मैच्योरिटी पर मिलेंगे 34 लाख रुपए
बीमा योजना में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है पोस्ट ऑफिस के बीमा योजना में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश में जोखिम का डर कम होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए इसमें निवेश करना फायदेमंद रहेगा। खासकर […]


बीमा योजना में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Honda ने लाया पहला Electric Scooty EM1, मात्र 40 हज़ार ...
- लाखों के डिस्काउंट के साथ HONDA CARS ख़ाली कर रही हैं 2...
- पत्रकारों के वेश में माकपा कार्यकर्ताओं से बात नहीं करे...
- इसे भी पढ़ें: Flipkart, Amazon को टक्कर देने सेल में Reliance ने उतारा 43 इंच का स्मार्ट TV मो...
- इसे भी पढ़ें: TATA MOTORS की गाड़ियाँ 7 नवम्बर से बिकेंगे नयी क़ीमत पर. कंपनी के ऐलान से मार्क...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस के बीमा योजना में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश में जोखिम का डर कम होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए इसमें निवेश करना फायदेमंद रहेगा। खासकर इन्हीं लोगों को ध्यान में रखकर रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स की शुरुआत की गई है।
24 मार्च 1995 को शुरू किया गया था इस प्लान को
बताते चलें कि इस योजना को 24 मार्च 1995 को शुरू किया गया था। उसमें से एक “होल लाइफ एश्योरेंस” प्लान की बात करें तो लोग इसमें निवेश करना खूब पसंद करते हैं। 19 से 55 वर्ष की आयु का व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकता है। इस योजना में निवेश करने वाले को 4 वर्ष के बाद लोन की भी सुविधा दी जाती हैं।
यह है फायदा
यह जानना जरूरी है कि सम एश्योर्ड की सीमा कम से कम 10 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपए की हो सकती है। रोजाना प्रीमियम करीब 50 रुपए के हिसाब से आपको मैच्योरिटी यह राशि 34 लाख रुपए होगी जिसमें 10 लाख का सम अश्योर्ड शामिल होगा। इसमें निवेश करना आपको लखपति बना सकता है।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi