फखरपुर दादा मिया मेला में उपद्रव करने वालो के ऊपर एफआईआर दर्ज, आयन, राजा बाबू, आमिर आरोपियों की तलाश में जुटी फखरपुर पुलिस
फखरपुर दादा मिया मेला में उपद्रव करने वालो के ऊपर एफआईआर दर्ज, आयन, राजा बाबू, आमिर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, फखरपुर मंगलवार 7 नवंबर दादा मियां मेला में मार करने वाले 3 युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, तीनो युवक के ऊपर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

फखरपुर में चल रहे सालाना उर्स दादा मियां के मेला में मंगलवार 7 नवंबर 2023 की देर शाम करीब 8:30 बजे शकील खान प्रधान घासीपुर के घर से गागर वा चादर जा रही थी, तभी रास्ते में कुछ युवाओं ने उस भीड़ में घुस कर बत्तमीजी करने लगे समझाए जाने पर अश्लील गालियां देने लगे, मामला ज्यादा बढ़ गया तभी अयान नामक युवक ने तमाम दोस्त यार को फोन करके बुला लाया और खूब धडल्ले से मेला में उपद्रव मचाया, जिमें पीड़ित सैफ अली और मुजम्मिल को गंभीर चोटें आई।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- फखरपुर : तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत, म...
- फखरपुर की अजीम सख्सियतों में से एक डॉक्टर समसुद्दीन वार...
- सऊदी अरब सड़क हादसे में एक भारतीय की मौत, सैय्यद नदीम अ...
- इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर तरक्की के उपाय
- इसे भी पढ़ें: Diwali Upay 2023: धन प्राप्ति के लिए दीपावली पर करें ये उपाय
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
मामला बढ़ जाने से पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया और दोनो पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया, पीड़ित सैफ अली की तहरीर पर फखरपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करली है जिमें 3 युवा नामजद हैं, और 5 अज्ञात हैं, अय्यान पुत्र अकील डॉक्टर, राजा बाबू पुत्र जहीर खाँ, आमिर पुत्र हस्सम के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 323, 506, 504 में एफआईआर दर्ज की है साथ ही इन मुलजिमों की कड़ाई से तलास की जा रही है।
उपद्रव मचाने वाले सारे मुलजिम फरार हैं पुलिस सभी की तलास कर रही है, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी नामजद वा अज्ञात मुलजिमों की तलास जारी है, मामला की छानबीन करने के लिए उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव को दिया गया है।
#Bahraich: फखरपुर में चल रहे मेला में गुंडों का कहर, 2 व्यक्ति को मार पीट कर सिर फोड़ा इक के नाक से खून निकला, पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने पीड़ित को भेजा मेडिकल के लिए।@Uppolice @bahraichpolice @dgpup pic.twitter.com/3njCPAu3oS — Vews (@Vews_) November 7, 2023
पीड़ित सैफ अली ने तहरीर में बताया:
सेवा मे श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय थाना फखरपुर बहराइच, महोदय निवेदन है कि प्रार्थी सैफ अली पुत्र हमसीरे सा0 प्यारेपुर थाना कैसरगंज
बहराइच का निवासी है आज दि0 7.11.023 को प्रार्थी गण अपने घर से दादा मिया, फखरपुर चादर चढ़ाने आ रहे थे कि जैसे प्रार्थी इकबाल बर्तन के दुकान के पास पहुचा तो विपक्षी अय्यान पुत्र अकील डाक्टर व राजा बाबू पुत्र जहीर खाँ व अमीर पुत्र हस्मत व 5 व्यक्ति अज्ञात पता फखरपुर कस्बा समय करीब 8.30 बजे रात मे अनावश्यक तरीके से लात मुक्का घूसा थप्पड़ से मारने लगे शोर पर तमाम लोग दौड़ कर बीच बचाव कराया विपत्रीगण तमाम भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता दिया है तथा जान से मारने की धमकी दिया है प्रार्थी के चेहरे पर चोटे आई है तथा मुजम्मिल को चोटे आई है।
अतः निवेदन है कि मौके की जाच करके उचित कार्यवाही करने की कृपा की जावे, प्रार्थी सैफ अली पुत्र हमसीरे प्यारेपुर थाना कैसरगंज
# | नाम | रिश्तेदार | पता |
---|---|---|---|
1 | आयन | पिता का नाम: डॉक्टर अकील | फखरपुर, बहराइच, उत्तर प्रदेश, भारत |
2 | राजा बाबू | पिता का नाम: जाहीर खाँ | फखरपुर, बहराइच, उत्तर प्रदेश, भारत |
3 | अमीर | पिता का नाम: हाससम | फखरपुर, बहराइच, उत्तर प्रदेश, भारत |
4 | अज्ञात | पिता का नाम: अज्ञात | अज्ञात |
आप को बता दे इन आरोपियों ने अपने दोस्तो के साथ बड़ी बेरहमी से 2 व्यक्ति को पीटा था जो भी छोड़ाने की कोशिश करता था यह लोग उसे भी अश्लील गालियां देते थे, इस उपद्रव में सैफ अली वा मुजम्मिल को गहरी चोटें आई थी, मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मुजम्मिल का सिर फट गया और सैफ अली के नाक से काफी खून गिर जाने से हालत गंभीर हो गई थी
फखरपुर में चल रहे मेला की तस्वीर, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं. 2 व्यक्ति को गंभीर चोटें। pic.twitter.com/ZuuK1vaFLG — Vews (@Vews_) November 7, 2023
Disclaimer
Account Role
This article has been posted by the Admin, in this blog content is fully trusted. Profile